विराट फैसला: कोहली को क्यों छोड़नी पड़ी टी-20 की कप्तानी, जानें क्या थीं 5 वजहें

author-image
एडिट
New Update
विराट फैसला: कोहली को क्यों छोड़नी पड़ी टी-20 की कप्तानी, जानें क्या थीं 5 वजहें

विराट कोहली (Virat Kohli) ने 16 सितंबर को टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी है। फिलहाल वे इस बार होने वाले T-20 वर्ल्ड कप में कैप्टन रहेंगें, यह उनका कप्तान (Captain) के तौर पर आखिरी टूर्नामेंट होगा। कुछ दिन पहले ही इस बात की चर्चा हो रही थी, लेकिन BCCI (Board of Control for Cricket in India) ने इसे नकार दिया था। आइए जानते हैं उन 5 कारणों के बारे में...

1. वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल में हार

विराट की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड (England) में 2019 में हुए वर्ल्ड कप (Worldcup) शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल (Semifinal) में पहुंच गई थी। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया का वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मुकाबला हुआ, लेकिन बारिश से बाधित मुकाबले में भारत 240 रन का टारगेट चेज नहीं कर सका।

2. 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार

कोहली के कप्तान बनने के बाद वनडे वर्ल्ड कप से पहले 2017 में टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने उतरी। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी (Team India Champions Trophy) में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची। 18 जून 2017 को पाकिस्तान (Pakistan) के साथ खिताबी जंग में भारत का खेल बिखरा सा नजर आया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रन बना डाले।

339 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया बिखर गई और 31वें ओवर में 158 रन पर सिमट गई। आईसीसी के टूर्नामेंट में तब किसी भी टीम की रनों के मामले में ये सबसे बड़ी हार थी।

3. नवंबर 2019 के बाद एक भी शतक नहीं

कोहली लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट International Cricket) में कोई शतक नहीं लगा सके हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट Day-night test) में शतक जड़ा था। तब उन्होंने कोलकाता टेस्ट में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी। तब से लेकर अब तक उनके बल्ले से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से एक भी शतक नहीं निकला।

4. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार

इस साल जून में पहली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेली गई। विराट कोहली की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची। साउथैम्पटन (इंग्लैंड) में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड (New zealand) ने एकतरफा मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हरा दिया और इस हार के साथ ही कोहली का आईसीसी खिताब जीतने का सपना तीसरी बार टूट गया।

5. आईपीएल में भी खिताब नहीं

विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुरुआत से ही खेल रहे हैं और 2008 से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की टीम के साथ जुड़े हुए हैं। डेनिएल विटोरी के रिटायरमेंट के बाद कोहली 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान बने, लेकिन वे अब तक टीम को खिताब नहीं दिला सके।

कप्तानी छोड़ते वक्त ये कहा

विराट कोहली हाल ही खेले गए टेस्ट मैच में भी खुद के प्रदर्शन से काफी नाखुश थे। उन्होंने कप्तानी (Captaincy) छोड़ते वक्त कहा कि "वर्कलोड को समझना एक बहुत ही अहम बात है और पिछले 8-9 सालों में सभी 3 फॉर्मेट्स (Formats) में खेलने और पिछले 5-6 सालों से नियमित रूप से कप्तानी करने पर काफी वर्कलोड को देखते हुए, मुझे लगता है कि टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम (Indian Team) की अगुवाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार होने के लिए खुद को स्थान देने की जरूरत है।

द सूत्र The Sootr why virat kohli had to step down from captaincy छोड़नी पड़ी कप्तानी क्रिकेट कप्तान 14 सितंबर को टी-20 फॉर्मेट BCCI ने इसे नकार