स्पोर्ट्स डेस्क. विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अपने ऐलान से साउथ अफ्रीकी को बड़ा झटका दिया है। डी कॉक ने घोषणा की कि वे वनडे वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। मंगलवार, 5 सितंबर को साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान किया। इस टीम में डी कॉक को शामिल किया गया है, लेकिन टीम की घोषणा के बाद डी कॉक के फैसले से साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड को जोर का झटका लगा दिया है।
वर्ल्ड कप के बाद वनडे फॉर्मेट में नहीं खेलेंगे
वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में अगले महीने से होना है। इस टूर्नामेंट का शुरुआती मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। जबकि वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस टूर्नामेंट के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान किया, लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम ऐलान होने के बाद क्विंटन डी कॉक ने बड़ा फैसला लिया। डी कॉक वर्ल्ड कप के बाद वनडे फॉर्मेट में देश की टीम से नहीं खेलेंगे।
शानदार रहा क्विंटन डी कॉक का करियर
क्विंटन डी कॉक का वनडे करियर शानदार रहा है। डी कॉक ने 140 मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है। इसके अलावा क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका के लिए 54 टेस्ट और 80 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। क्विंटन डी कॉक ने 140 वनडे मैचों में 5966 रन बनाए। इस दौरान क्विंटन डी कॉक की एवरेज 44.86 और स्ट्राइक रेट 96.09 की रही है। साथ ही डी कॉक ने वनडे फॉर्मेट में 17 शतक लगाए हैं। इसके अलावा डी कॉक ने 29 हाफ सेंचुरी लगाईं हैं।