चंद घंटों में ही टीम इंडिया का टेस्ट रैंकिंग का ताज छिना, दूसरे नंबर पर खिसकी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
चंद घंटों में ही टीम इंडिया का टेस्ट रैंकिंग का ताज छिना, दूसरे नंबर पर खिसकी

स्पोर्ट्स डेस्क, BHOPAL. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया चंद घंटों में ही पहले से दूसरे स्थान पर आ गई। इससे क्रिकेट फैंस अपसेट हैं। बुधवार की दोपहर में आईसीसी की वेबसाइट ने टीम इंडिया को टेस्ट में नंबर वन दर्शा दिया था, लेकिन शाम आते-आते ही टीम इंडिया को नंबर-2 पर कर दिया गया जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम को फिर नंवर-वन पर काबिज कर दिया गया। इसकी वजह आईसीसी की वेबसाइट पर तकनीकी खामी बताई जा रही है।



शाम आते-आते बदल गई रैंकिंग



आईसीसी की वेबसाइट पर दोपहर में टीम इंडिया को 115 रेटिंग पॉइंट के साथ नंवर-वन पर दिखा दिया गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 111 रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर दिखाया गया। इसके बाद शाम को फिर ऑस्ट्रेलिया टीम को 126 पॉइंट्स के साथ टेस्ट रैंकिंग में विश्व की नंबर वन बना दिया गया, वहीं टीम इंडिया को 115 पॉइंट के साथ दूसरे नंवर पर कर दिया गया।



ये भी पढ़ें...






टॉप रैंकिंग पर पहुंचे करना होगा इंतजार



टीम इंडिया को टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनने के लिए अभी काफी इंंतजार करना होगा। टीम इससे पहले तीन बार नंबर वन बन चुकी है। पहली बार 1973 में भारत टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बना था। इसके बाद 2009 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवई में टीम इंडिया ने टेस्ट में नंबर वन का स्थान हासिल किया था। फिर विराट कोहली की कप्तानी में 2016 में टीम इंडिया ने टॉप पोजीसन हासिल की ​थी और चार साल तक नंबर वन रही थी।



वनडे और टी-20 में नंबर वन टीम इंडिया



टीम इंडिया आईसीसी की वनडे और टी-20 रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर-वन पर काबिज है। ऐसे में जब टेस्ट में टीम इंडिया को नंबर-वन होने की खबरें चलीं, तो टीम के फैंस काफी खुश थे। लेकिन चंद घंटों बाद जब टीम के दूसरे नंबर पर खिसकने की खबर आई तो फैंस काफी मायूस हुए।



दि​ल्ली टेस्ट जीती तो आ सकती नंबर वन पर



टीम इंडिया यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट को जीत लेती है तो वह टेस्ट में नंबर वन पर आ सकती है। इस मैच में जीतने से भारत के 121 और ऑस्ट्रेलिया के 120 पॉइंट हो जाएंगे। दोनों के बीच 17 फरवरी से दिल्ली में सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाना है। टीम इंडिया वनडे में 114 पॉइंट लेकर टॉप पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के 112 पॉइंट हैं और वह दूसरे नंबर पर है। इसी तरह टी 20 में इंडिया के 267 पॉइंट के साथ नंबर वन पर है। यहां इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है।


इंडिया टेस्ट में नंबर वन इंडिया का ताज छिना टेस्ट रैंकिंग number one in India test India's crown snatched Test ranking