स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट में पुरुष खिलाड़ियों की तरह महिलाओं को भी समान प्राइस मनी दिए जाने को लेकर चली आर रही मांग अब नहीं उठेगी। क्योंकि गुरुवार (13 जुलाई) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला खिलाड़ियों को एक सुनहरा गिफ्ट दिया है। आईसीसी ने ऐलान किया है अब से ICC के सभी टूर्नामेंट में महिलाओं को भी पुरुषों के बराबर ही प्राइज मनी मिलेगी। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी ट्वीट कर आईसीसी के इस फैसले पर खुशी जताई है।
???????????????????? ???????? ???? ???????????? ????????????????. ???????? ???????????? ???????? ???????????????????????????????? & ????????????????????????????????????????????
I am thrilled to announce that a major step towards gender parity & inclusivity has been undertaken. The prize money at all @ICC events will be same for men & women. Together we grow.…
— Jay Shah (@JayShah) July 13, 2023
यह फैसला साउथ अफ्रीका के डरबन में हुई आईसीसी की वार्षिक बैठक में लिया गया है। समान प्राइज मनी देने की शुरुआत अगले टी20 वर्ल्ड कप से हो सकती है। समान प्राइज मनी को लेकर काफी समय से बात भी चल रही थी, मगर इस बार की आईसीसी बैठक में इस पर मुहर भी लग गई।
टेस्ट में ओवर रेट से जुड़े प्रतिबंधों में भी बदलाव किए
टीमें अब एक सामान ट्रॉफी में फिनिशिंग पोजीशन से ले कर मैच जीतने तक की प्राइज मनी बराबर ही होगी। जैसे मेंस टी-20 वर्ल्ड कप और विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टूर्नामेंट की टीमों को एक जैसी प्राइज मनी मिलेगी। इसी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में ओवर रेट से जुड़े प्रतिबंधों में भी बदलाव किए हैं। ICC ने अब नई टी-20 लीग में चार से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर भी रोक लगाई है।
ये भी पढ़ें...
2017 से महिला क्रिकेट को मजबूत करने का काम जारी
आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा कि आईसीसी टूर्नामेंट में पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को अब समान रूप से प्राइज मनी दी जाएगी। इस फैसले से मुझे बेहद खुशी हुई है। यह हमारे खेल के इतिहास में एक महत्वपूर्ण पल है। बार्कले ने कहा कि हम महिला क्रिकेट को मजबूत करने के लिए 2017 के बाद से ही काम कर रह रहे थे। हर साल महिलाओं के टूर्नामेंट में हमने लगातार प्राइज मनी को बढ़ाया ताकी समान वेतन की ओर चल सकें। अब से ICC महिला वर्ल्ड कप और पुरुष वर्ल्ड कप जीतने पर दोनों को समान ही प्राइज मनी मिलेगी। टी20 वर्ल्ड कप और अंडर-19 के लिए भी यही बात लागू होगी।
महिला-पुरुष प्राइज मनी में था इतना अंतर
इस फैसले से पहले महिलाओं और पुरुषों के आईसीसी टूर्नामेंट के प्राइज मनी में काफी अंतर था। 2019 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड पुरुष टीम चैम्पियन बनी थी, तब उसे बतौर प्राइज मनी 28.4 करोड़ रुपए मिले थे। जबकि उपविजेता रही न्यूजीलैंड टीम को 14.2 करोड़ रुपए मिले थे। जबकि महिलाओं के 2022 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम चैम्पियन बनी थी। तब उसे बतौर प्राइज मनी सिर्फ 9.98 करोड़ रुपए मिले थे। जबकि उपविजेता रही इंग्लैंड टीम 4.53 करोड़ मिले थे।