वेलिंगटन. न्यूजीलैंड में वुमंस वर्ल्ड कप हो रहा है। भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में 155 रन से हरा दिया। 12 जून को खेले गए मैच में वेस्टइंडीज के सामने 318 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में WI टीम 40 ओवर तीन गेंद में 162 रन ही बना सकी और हार गई। डायंड्रा डॉटिन (62) टॉप स्कोरर रहीं। भारत की ओर से स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। हालांकि वेस्टइंडीज ने भी तेज शुरुआत की। 5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 50 रन बना लिए थे। बाद में इंडीज की पारी लड़खड़ा गई। 20 ओवर में 120 के स्कोर पर 4 विकेट गिर गए। इसके बाद उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला।
इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 317 रन बनाए थे। टीम के लिए हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने कमाल की पारी खेली। मंधाना ने 119 बॉल में 123 रन बनाए। वहीं, हरमनप्रीत के बल्ले से 109 रन निकले।
भारतीय टीम की लगातार 7वीं जीत: वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ये लगातार 7वीं जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने WI को 1993, 1997, 2005, 2009, 2013 और 2017 में खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में मात दी थी।
झूलन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड: मैच में जैसे ही झूलन गोस्वामी ने अनीसा मोहम्मद का विकेट लिया, वो महिला वर्ल्ड कप हिस्ट्री में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। उन्होंने सर्वाधिक 40 विकेट झटके।
दो प्लेयर्स ने जड़ी सेंचुरी: मंधाना ने वनडे करियर का 5वां शतक जड़ा। उन्होंने 119 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्के की मदद से 123 रन की पारी खेली। वहीं, हरमनप्रीत कौर ने वनडे करियर का चौथा शतक लगाया। वे 107 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्के की मदद से 109 रन बनाकर आउट हुईं। इन दोनों के अलावा कोई भारतीय बैटर खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं।
India finish their 50 overs at 317/8, helped by two exquisite centuries by Smriti Mandhana and Harmanpreet Kaur ????
Can West Indies chase this mammoth total?#CWC22 pic.twitter.com/A0ao1wvpbS
— ICC (@ICC) March 12, 2022
ऐसी रही भारत की पारी: यास्तिका ने मंधाना के साथ मिलकर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 49 रन की पार्टनरशिप हुई। यास्तिका 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुईं। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए। इसके बाद कप्तान मिताली राज 5 रन, दीप्ति शर्मा 15 रन, ऋचा घोष 5 रन, पूजा वस्त्रकार 10 और झूलन गोस्वामी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।