साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी से शुरू होगा महिला टी-20 वर्ल्ड कप, खिताब के लिए 10 टीमों के बीच होगी टक्कर; 26 फरवरी को फाइनल

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी से शुरू होगा महिला टी-20 वर्ल्ड कप, खिताब के लिए 10 टीमों के बीच होगी टक्कर; 26 फरवरी को फाइनल

स्पोर्ट्स डेस्क. महिला टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 10 फरवरी को होगा। साउथ अफ्रीका की मेजबानी में वर्ल्ड कप खेला जाएगा। खिताब के लिए 10 टीमों के बीच टक्कर होगी। महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल 26 फरवरी को होगा। साउथ अफ्रीका ने हाल ही में अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में भारत चैंपियन बना है।





26 फरवरी को होगा वर्ल्ड कप फाइनल





आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका मेजबान है। वर्ल्ड कप के 23 मैच बोलैंड पार्क, सैंट जॉर्ज और न्यूलैंड ग्राउंड पर होंगे। 10 फरवरी से 21 फरवरी तक ग्रुप राउंड के मैच खेले जाएंगे। 23 फरवरी को पहला सेमीफाइनल और 24 जनवरी को दूसरा सेमीफाइनल होगा। 26 जनवरी को महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।





वर्ल्ड कप के लिए भिड़ेंगी 10 टीमें





महिला टी-20 वर्ल्ड कप में खिताब के लिए 10 टीमों की भिड़ंत होगी। ग्रुप-A में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश हैं। वहीं भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड ग्रुप-B में हैं। टीमें अपने ग्रुप की हर टीम से एक-एक मैच खेलेंगी। दोनों ग्रुप में टॉप पर रहने वाली 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। वर्ल्ड कप में मेजबान होने की वजह से साउथ अफ्रीका ने सीधे क्वालीफाई किया था। वहीं बाकी टीमों ने रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई किया है।





ये खबर भी पढ़िए..





भोपाल में नगर निगम के ग्राउंड पर मंत्री विश्वास सारंग की क्रिकेट एकेडमी का कब्जा, बच्चों को ट्रेनिंग के नाम पर वसूल रहे मोटी फीस





ऑस्ट्रेलिया का दावा मजबूत लेकिन भारत भी पीछे नहीं





डिफेंडिंग चैंपियन होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 17 टी-20 में से 16 जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ गेम्स की विजेता भी रही है। टी-20 वर्ल्ड कप में खिताब की दावेदारी में भारत भी पीछे नहीं है। भारतीय टीम ने 2021 के वनडे वर्ल्ड कप के साथ पिछले आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय अंडर-19 वर्ल्ड कप की विजेता रिचा घोष और शेफाली वर्मा भी विमेंस टीम के साथ जुड़ेंगी।





वर्ल्ड कप में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर







  • स्मृति मंधाना (भारत) - कॉमनवेल्थ गेम्स में 159 रन, 151 का स्ट्राइक रेट



  • बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया) - पिछले टी-20 वर्ल्ड में 259 रन, कॉमनवेल्थ गेम्स में 179 रन






  • पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने की थी वर्ल्ड कप की मेजबानी





    पिछले महिला टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया ने की थी। 8 मार्च 2020 को फाइनल हुआ था। फाइनल को देखने के लिए 86 हजार 174 लोग पहुंचे थे।



    Womens T20 World Cup महिला टी-20 वर्ल्ड कप Womens T20 World Cup in South Africa 10 teams will play in the World Cup the final will be held on February 26 साउथ अफ्रीका में महिला टी-20 वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप में 10 टीमें खेलेंगी 26 फरवरी को होगा फाइनल