NEW DELHI. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब भारतीय टीम फाइनल से बस एक जीत दूर है। लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए उसे सेमीफाइनल मुकाबले में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की चुनौती से पार पाना होगा। 23 फरवरी, गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी। यह सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से मैच शुरू होगा। इस मैच में भारतीय टीम की साख दांव पर लगी होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के लिए यह सेमीफाइनल मुकाबला आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि टी20 में कंगारू टीम के खिलाफ भारतीय महिला टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है। यदि पिछले पांच मुकाबलों को भी देखा जाए, तो उसमें भी भारतीय टीम पिछड़ती नजर आ रही है।
???????????????? ???????????? ????????????????????! ???? ????#TeamIndia have marched into the Semi Final of the #T20WorldCup ???? ????
Well Done! ???? ???? pic.twitter.com/mEbLtYhSm5
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 20, 2023
ऑस्ट्रेलिया हमें 22 बार दे चुका है मात
ओवरऑल टी20 रिकॉर्ड देखा जाए, तो उसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम बेहद कमजोर नजर आती है। दोनों टीमों के बीच अब तक 30 टी20 मैच खेले गए, जिसमें भारतीय टीम को सिर्फ 6 मैचों में ही जीत मिली है. जबकि 22 में उसे हार मिली है। एक मैच बेनतीजा और एक टाई रहा था।
ये खबर भी पढ़ें...
इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया महिला टी20 रिकॉर्ड
- कुल टी20 मैच: 30
ये हैं भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी
- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।
ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी
- एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस पैरी, एशले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, अलाना किंग, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन