New Update
/sootr/media/post_banners/86b2d4cfa2e1085126d93787d2e801b602874dca0a7034407ba0528cfabe9d93.png)
टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गई है। न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंचा है। अब उसका सामना पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता टीम से होगा।
ENG को 5 विकेट से हराया
टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 166 रनों का स्कोर बनाया। मोइन अली नाबाद 51 टॉप स्कोरर रहे। 167 रनों के टारगेट को कीवी टीम ने रोमांचक अंदाज में 19 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की जीत में ओपनर डेरिल मिचेल की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 47 गेंदों पर 72 रनों की नाबाद पारी खेली।