वर्ल्ड कप 2023 आईसीसी ने जारी किया नया शेड्यूल, जानिए कब होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला ?

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
वर्ल्ड कप 2023 आईसीसी ने जारी किया नया शेड्यूल, जानिए कब होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला ?

स्पोर्ट्स डेस्क. आईसीसी ने वनडे विश्व कप 2023 का नया टाइम टेबल जारी कर दिया है। इससे पहले 27 जून को आईसीसी ने शेड्यूल जारी किया था। जिसमें अब कुछ बदलाव किया गया है। वर्ल्ड कप 2023 का यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में खेला जाएगा, लेकिन कुछ मैचों की तारीख बदल दी गई हैं। 




— ICC (@ICC) August 9, 2023



विजेता और उपविजेता के बीच पहला मुकाबला



पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड और उपविजेता रही न्यूजीलैंड के बीच ही होगा। यही दोनों टीमें 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने थीं। यही दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेंगी। वहीं, भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। कुल 9 मैचों को री-शेड्यूल किया गया है। भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला अब 15 अक्टूबर की बजाय 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।



9 मैचों की तारीख में हुए बदलाव



आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 के 9 मैचों के टाइट टेबल में बदलाव की आधिकारिक घोषणा कर दी है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच अब 15 अक्टूबर की बजाय 14 अक्तूबर को खेला जाएगा। इस वजह से 14 अक्टूबर को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मैच अब 15 अक्टूबर को होगा। पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच भी अब 12 अक्टूबर की बजाय 10 अक्तूबर को खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया  का मैच 13 अक्तूबर की बजाय 12 अक्टूबर को होगा। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का मैच पहले 14 अक्टूबर को होना था लेकिन अब इन दोनों टीमों का मुकाबला 13 अक्टूबर को होगा। इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला में होने वाला मैच दोपहर की बजाय सुबह 10.30 बजे शुरू होगा। भारत-पाकिस्तान के अलावा टीम इंडिया और नीदरलैंड के बीच होने वाले मैच को भी री-शेड्यूल किया गया है।


भारत बनाम पाकिस्तान मैच ICC ने जारी किया नया शेड्यूल india vs pakistan match ICC released new schedule ODI World Cup World Cup 2023 वनडे वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप 2023