स्पोर्ट्स डेस्क. आईसीसी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी ) ने शनिवार, 19 अगस्त को वनडे वर्ल्ड कप का ऑफिशियल मस्कट लॉन्च किया। मस्कट को महिला बॉलर और पुरुष बैटर की थीम पर बनाया गया है। पुरुष मस्कट के हाथ में बैट लिए है तो महिला मस्कट हाथ में बॉल लिए हुए दिखाई गई है। आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मस्कट का वीडियो भी शेयर किया है। इसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं।
दिल्ली एनसीआर के गुड़गांव में हुए मस्कट लॉन्चिंग समारोह में भारत की अंडर-19 महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा और अंडर-19 पुरुष टीम के कप्तान यशु धुले भी मौजूद रहे।
The two #CWC23 mascots are here ????
Have your say in naming this exciting duo ???? https://t.co/AytgGuLWd5 pic.twitter.com/7XBtdVmtRS
— ICC (@ICC) August 19, 2023
वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से
वनडे वर्ल्ड कप भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। पहला मैच पिछले वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा। भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।
फैंस चुनेंगे मस्कट का नाम
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने दोनों ही मस्कट के ऑफिशियल नाम तय नहीं किए हैं। नाम तय करने के लिए आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर वोटिंग लिंक दी है, यहां फैंस अपना पसंदीदा नाम चुन सकते हैं। जिस नाम को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, उसी नाम को वर्ल्ड कप के मस्कट का ऑफिशियल नाम माना जाएगा। बैटर नाम के 3 ऑप्शन टोंक, ब्लिट्ज और बैश हैं। वहीं बॉलर नाम के 3 ऑप्शन ब्लैज, पायरा और विक्स हैं।
मस्कट वीडियो में यह शामिल
आईसीसी ने शाम करीब 6 बजे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मस्कट का वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम की तेज गेंदबाज एलिस पेरी और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बॉलर मस्कट के साथ दिखाया। साथ ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान के वहाब रियाज के खिलाफ इनसाइड आउट शॉट खेलते नजर आए। इसी शॉट को मस्कट के एनिमेटेड वर्जन को भी खेलते हुए दिखाया गया। वीडियो में अंतिम सीन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के सेलिब्रेशन का है।
मस्कट में जेंडर इक्वैलिटी को दर्शाया गया
आईसीसी के मस्कट लॉन्चिंग में भारत की अंडर-19 चैंपियन पुरुष टीम के कप्तान यश धुल और महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा को भी बुलाया गया। समारोह में दोनों कप्तानों की मौजूदगी रही। मस्कट के रूप में पुरुष बल्लेबाज और महिला गेंदबाज हैं, जो स्पोर्ट्स में जेंडर इक्वैलिटी को दर्शा रहे हैं।
वुमन बॉलर के हाथ में टर्बो-पावर एनर्जी
महिला बॉलर मस्कट को एक्सप्लेन करते हुए आईसीसी ने बताया, 'बॉलर के हाथ में टर्बो-पावर एनर्जी है, जिससे बहुत तेज स्पीड से फायरबॉल निकलती है। बॉलर की तेज रिफ्लेक्स, फ्लेक्सिबिलिटी और स्ट्रेंथ उसे एक सुपरचार्ज्ड तेज गेंदबाज बना रही है। गेंदबाज की कमर पर 6 गेंदें बंधी हैं, जो उसकी अलग-अलग गेम-चेंजिंग टैक्टिक्स को दर्शा रही है। महिला मस्कट किसी भी मैच को अपनी गेंदबाजी से बदलने की क्षमता रखती है।'
रुष बैटर के पास इलेक्ट्रोमैग्नेटिक बैट
पुरुष बल्लेबाज मस्कट को एक्सप्लेन करते हुए आईसीसी ने बताया, 'मेल कैरेक्टर किसी भी प्रेशर सिचुएशन में कूल रहता है। बैटर का हर शॉट दर्शकों में नई एनर्जी भर सकता है। बैटर के पास इलेक्ट्रोमैग्नेटिक बैट है, उसके हर शॉट से मैच में नई एनर्जी और एक्साइटमेंट आती है।'
भारत-पाक मुकाबला 14 अक्टूबर को
वनडे वर्ल्ड के इस 13वें संस्करण में भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में होगा। जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना है। 15 और 16 नवंबर को सेमीफाइनल के बाद 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।