NEW DELHI. ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और टोक्यो ओलिंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया सहित 5 पहलवानों को शनिवार (20 मई) को अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने रोक दिया गया। यहां शनिवार को पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने उनका टिकट ले लिया और उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। वहीं दिल्ली पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर अपने अधिकारिक हैंडल से कहा कि जिसके पास भी टिकट था, उन्हें स्टेडियम के अंदर जाने से नहीं रोका गया।
दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को आईपीएल मैच देखने से रोका. pic.twitter.com/gjLpbjYijY
— Mandeep Punia (@mandeeppunia1) May 20, 2023
पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन
दरअसल साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में पहलवानों का एक गुट जंतर- मंतर पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रहा है। पहलवानों की ओर से बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। जंतर मंतर पर किसानों और खाप प्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों का समर्थन किया।
ये भी पढ़ें...
कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स पहलवानों को आईपीएल मैच देखने से रोके जाने संबंधित भ्रामक खबर प्रसारित कर रहे है|
फिरोजशाह कोटला मैदान पर किसी भी वैध टिकट या पासधारी को नही रोका गया है, सभी को उनके नियत गेटों से प्रवेश दिया गया है|#DelhiPoliceUpdates#IPL2023
— Delhi Police (@DelhiPolice) May 20, 2023
साक्षी-विनेश बोली-5 टिकटें थी, लेकिन किसी को जाने नहीं दिया
साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने बताया कि उनके पास पांच टिकट था। वे मैच देखने के लिए जब गए, तो स्टेडियम की गेट पर दिल्ली पुलिस के जवानों ने रोक लिया। उन्होंने टिकट भी ले लिया। हमें नहीं जाने दिया। जबकि हमने उनसे कहा कि हम अपनी सीट पर अपनी टीशर्ट पहनकर केवल मैच देखेंगे और किसी भी तरह से नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे। बावजूद दिल्ली पुलिस ने नहीं जाने दिया। बाद में दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया कि आपको हम वीआईपी ट्रीटमेंट देंगे और आप हमारे साथ चलो। हमने उनसे कहा कि हमने टिकट लिया है और आम लोगों के साथ उनके बीच बैठकर मैच देखना चाहते हैं। पर हमें नहीं जाने दिया गया।