साक्षी मलिक बोलीं- जब तक मामला नहीं सुलझेगा, एशियन गेम्स नहीं खेलेंगे; दावा- बृजभूषण की गाड़ियों में लड़कियां भेजी जाती थीं

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
साक्षी मलिक बोलीं- जब तक मामला नहीं सुलझेगा, एशियन गेम्स नहीं खेलेंगे; दावा- बृजभूषण की गाड़ियों में लड़कियां भेजी जाती थीं

SONIPAT. पहलवान और WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विवाद में 10 जून (शनिवार) को सोनीपत में खाप पंचायत हुई। इसमें साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया पहुंचे। दोनों ने खाप प्रतिनिधियों को गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से हुई मीटिंग के बारे में बताया। इस दौरान साक्षी मलिक ने कहा कि हमें लगातार धमकी भरी कॉल आ रही हैं। हमसे कहा जा रहा है कि समझौता कर लो, नहीं तो पूरा करियर खत्म हो जाएगा। साक्षी ने ये कहा, हम पहले दिन से ही कर रहे हैं कि बृजभूषण को गिरफ्तार कर लिया जाए। वह बाहर रहेगा तो दूसरों पर दबाव रहेगा। पॉक्सो एक्ट वाली लड़की टूट चुकी है। धीरे-धीरे और भी लड़कियां टूट जाएंगीं। हम एशियन गेम्स तभी खेलेंगे जब ये सारा मुद्दा सुलझेगा।



बजरंग बोले- 15 तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं तो फिर से धरना देंगे



बजरंग ने कहा कि सरकार बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए तैयार नहीं है। केंद्र ने 15 जून तक का समय लिया है। कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए फिर से धरना दिया जाएगा। 15 के बाद 16 या 17 जून को जंतर-मंतर या रामलीला के मैदान पर दोबारा धरना किया जा सकता है।



गीता फोगाट का दावा- बृजभूषण की गाड़ियों से बाहर जाती थीं लड़कियां



मामले में अब दंगल गर्ल गीता फोगाट के पर्सनल फिजियोथेरेपिस्ट परमजीत ने बृजभूषण पर नए खुलासे किए हैं। जिसमें दावा किया कि लड़कियों को रात में बृजभूषण की सिक्योरिटी वाली गाड़ियों में बाहर ले जाया जाता था।



फिजियोथैरेपिस्ट परमजीत के आरोप



परमजीत ने कहा, गीता फोगाट 2014 में मुझे अपना पर्सनल फिजियोथेरेपिस्ट बनाकर साई लखनऊ कैंप में ले गईं। मैंने देखा कि आधी रात के बाद लड़कियां बाहर जाती हैं। जिसकी मैंने अपने लेवल पर जांच की। मुझे पता चला कि जिन गाड़ियों में ये लड़कियां ले जाई जा रही हैं, वह BJP सांसद और फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की सिक्योरिटी में लगी गाड़ियां होती थीं। मैंने चीफ कोच कुलदीप मलिक और कमल सेन को कहा कि रात में बच्चे कहीं बाहर जाते हैं, इनको देखा जाना चाहिए। ये सब लिखित में चीफ कोच कुलदीप मलिक और दूसरे सीनियर अफसरों को दिया। कई बार मीडिया से भी साझा करने की कोशिश की, लेकिन मेरी बात को दबा दिया गया।




दिल्ली पहलवान धरना Wrestlers Dharna News Wrestlers Dharna Updates why wrestlers return to job why wrestlers protest against WFI President Delhi Wrestlers Dharna पहलवान धरना न्यूज पहलवान धरना अपडेट नौकरी पर क्यों लौटे पहलवान WFI अध्यक्ष के क्यों विरोध में पहलवान