ओलिंपिक चैंपियन ज्वेरेव लगातार तीसरी बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में, अब नॉर्वे के रूड से सामना, पिछले साल चोटिल होकर बाहर हुए थे

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
ओलिंपिक चैंपियन ज्वेरेव लगातार तीसरी बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में, अब नॉर्वे के रूड से सामना, पिछले साल चोटिल होकर बाहर हुए थे

स्पोर्ट्स डेस्क. जर्मनी के ओलिंपिक चैंपियन एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने फ्रेंच ओपन 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने बुधवार (7 जून) को क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना के 22वीं सीड टॉमस मार्टिन एचेवेरी को 6-4, 3-6, 6-3, 6-4 से हराया। वे लगातार तीसरी बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गए हैं। ज्वेरेव का यह छठा ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल है। ज्वेरेव पिछले साल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में राफेल नडाल के खिलाफ चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। सेमीफाइनल में ओलिंपिक चैंपियन ज्वेरेव का सामना नॉर्वे के कैस्पर रूड से होगा।



पिछले साल नडाल के खिलाफ चोटिल हो गए थे ज्वेरेव



पिछले साल सेमीफाइनल मुकाबले के दूसरे सेट के 12वें गेम में नडाल के शॉट पर ज्वेरेव रिटर्न करते समय गिर पड़े थे। जहां उन्हें काफी ज्यादा चोट आई थी, बाद में उन्हें बैसाखी के सहारे कोर्ट से बाहर जाना पड़ा था। ज्वेरेव कोर्ट छोड़ते वक्त भावुक भी हो गए थे, उनकी आंखों में आंसू थे। ज्वेरेव उस चोट के बाद इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन से वापसी किए थे, जहां उन्हें दूसरे दौर में हार मिली थी।



ये भी पढ़ें...








जोकोविच ग्रैंड स्लैम के 45वें सेमीफाइनल में



publive-image



सर्बिया के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रूस के करेन खाचानोव को हराया। इस जीत के साथ जोकोविच अपने करियर के 45वें सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। जोकोविच को करेन ने बराबर की टक्कर दी। मैच के पहले सेट को करेन ने 6-4 से जीत लिया। जिसके बाद जोकोविच ने मैच जीतने में ज्यादा समय नहीं लगाया और अंतिम तीन सेट 7-6, 6-2, 6-4 से जीत लिए। अब वो फ्रेंच ओपन जीतने से केवल 2 मैच दूर हैं। अगर जोकोविच चैम्पियन बनने में कामयाब होते हैं तो वो रिकॉर्ड 23 ग्रैंड स्लैम के साथ सारे ग्रैंड स्लैम को कम से कम 3 बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे


टेनिस समाचार kasper rudd of norway alexander zverev french open 2023 Tennis News टेनिस न्यूज नॉर्वे के कैस्पर रूड एलेक्जेंडर ज्वेरेव फ्रेंच ओपन 2023