भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच दिवसीय टेस्ट सीरीज खेलनी है, इसके लिए टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। इस सीरीज की तैयारी के दौरान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को चोट लग गई है। शुभमन काफी समय से इस समस्या से परेशान थे, जिसका उन्होंने खुलासा किया है। चोट गहरी होने के कारण वे तीन महीने के लिए टीम से बाहर हो चुके हैं और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुभमन गिल को इंग्लैंड से वापस बुला लिया है।
शुभमन गिल लौटेंगे स्वदेश
एक रिपोर्ट की मानें तो शुभमन गिल को शिन स्ट्रेस फ्रैक्चर है। इस ही के कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने गिल को वापस स्वदेश बुलाने का फैसला किया है। गिल के पूरी सीरीज से बाहर होने के बाद टीम मैनेजमेंट के सामने भी फिलहाल अड़चन है, क्योंकि ओपनिंग के लिए कम विकल्प बचे हैं।
शुभमन की जगह कौन खेलेगा सीरीज में
शुभमन गिल के बदले खिलाड़ी भेजने का कोई प्लान इस समय सक्रिय नहीं है। टीम मैनेजमेंट पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को इंग्लैंड बुलाना चाहता था, लेकिन वे श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के बाद उपलब्ध होंगे। टीम मैनेजमेंट ने साफ कह दिया है कि केएल राहुल टेस्ट में ओपनिंग नहीं करेंगे। ऐसे में मयंक अग्रवाल और टेस्ट में डेब्यू का इंतजार कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग जोड़ी के तौर पर विकल्प हैं।