टीम इंडिया पर संकट: टीम के दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, टेस्ट सीरीज होने पर आशंका

author-image
एडिट
New Update
टीम इंडिया पर संकट: टीम के दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, टेस्ट सीरीज होने पर आशंका

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज होगी या नहीं, ये एक बड़ा सवाल है। सीरीज के शुरू होने से पहले ही 2 खिलाड़ी संक्रमित हो चुके है। अब तक ये नहीं पता लग पाया है कि कौन से दो खिलाड़ी संक्रमित है। इंग्लैंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है।

5 टेस्ट मैचों की सीरीज

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त – सितंबर में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला मैच 4 अगस्त से है। इससे पहले भारत को इंग्लैंड में लगातार तीन टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।

फैमिली के साथ छुट्टी मना रहे प्लेयर्स

कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी फैमिली के साथ इंग्लैंड में छुट्टी मना रहे है। उन्हें 14 जुलाई को टीम के साथ जुड़ना था। 23 जून को साउथैम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल देखने के बाद सभी खिलाड़ी फैमिली के साथ छुट्टी मना रहे हैं। इंग्लैंड के अलग-अलग हिस्सों में भी घूमने पहुंचे थे। सभी खिलाड़ियों ने कोविशील्ड का पहला डोज लिया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक दोनों खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया है। सभी खिलाड़ियों को दूसरा डोज इंग्लैंड में ही लगना है।

IND vs Eng सीरीज