जापान की राजधानी टोक्यो में होने जा रहे ओलंपिक पर कोरोना का साया मंडराने लगा है। महामारी के संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए टोक्यो में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। जिसको देखते हुए अब जापान के प्रधानमंत्री जोशिहिदे सुगा ने आशंका जताई है की ओलिंपिक के सभी इवेंट दर्शकों की गैरहाजिरी में ही आयोजित हों।
22 अगस्त तक इमरजेंसी लागू
जापान की सरकार ने पिछले हफ्ते ही टोक्यो में एनेर्जेन्सी लागू करने का फैसला किया था।यह इमरजेंसी 22 अगस्त तक लागू रहेगी. वहीं ओलिंपिक का समापन 23 अगस्त को होना है। जापानी प्रधानमंत्री के मुताबिक ऐसे हालात में दर्शकों की एंट्री को ओलंपिक के लिए इजाजत देना रिस्की हो सकता है।
कार्यक्रम का हो रहा जापान में विरोध
जापान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसको देखते हुए जापान के लोग ओलंपिक आयोजन के विरोध में है. कई अखबारों और वेबसाइट के सर्वे में 60% से 70% तक लोग इसे रद्द कराना चाहते हैं। हाल के महीनों में इसको लेकर सड़कों पर प्रदर्शन भी हुए हैं।