/sootr/media/post_banners/071aece396daa08da5c7e93acf1c8a5b43f02e805a73626d251f58c1d9027b86.png)
राजस्थान के जयपुर को एक नई सौगात मिलने वाली है।जयपुर में पहला और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है। इस विशाल स्टेडियम के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण ने राजस्थान क्रिकेट संघ को जमीन भी आवंटित कर दी है।इस स्टेडियम का निर्माण दो चरणों में पूरा होगा।
बनेगा नया रिकॉर्ड
पिंक सिटी में बनने जा रहे इस स्टेडियम में एक साथ 75 हजार लोग बैठ सकते हैं। यह स्टेडियम दुनिया का तीसरा बड़ा और देश का दूसरा बड़ा स्टेडियम होगा। दो चरणों में बनने जा रहे इस स्टेडियम के पहले चरण का निर्माण होगा जिसमें 45 हजार लोग बैठ सकेंगे। दूसरे चरण में इसकी क्षमता बढ़ाई जाएगी ।
100 एकड़ की जमीन पर बनेगा स्टेडियम
स्टेडियम का निर्माण 100 एकड़ जमीन पर होगा। साढ़े छह सौ करोड़ की लागत से बनने वाला ये स्टेडियम ढाई से तीन साल में बनकर तैयार होने का अनुमान है। इस स्टेडियम में दो प्रैक्टिस ग्राउंड के साथ ही वो सभी सुविधाएं होंगी जो अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होती है, मसलन अकादमी, क्लब हाउस होटल और अन्य सुविधाएं ।