भारत को मुक्का मजबूत: ओलंपिक में 9 बॉक्सर उतरेंगे, 23 साल की लवलीना की गोल्ड पर नजर

author-image
एडिट
New Update
भारत को मुक्का मजबूत: ओलंपिक में 9 बॉक्सर उतरेंगे, 23 साल की लवलीना की गोल्ड पर नजर

टोक्यो ओलंपिक शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन शेष बचे हैं। 23 जुलाई से जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित होने वाले इस ओलंपिक गेम्स में भारतीय खिलाड़ी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस बार ओलंपिक में भारत की तरफ से 9 बॉक्सर्स किस्मत आजमाने मैदान में उतरेंगे। इनमें से 23 साल की लवलीना बोरगोहेन पर सभी की निगाहें हैं।

कौन हैं लवलीना बोरगोहेन

लवलीना असम की रहने वाली है। वो यहां की पहली महिला मुक्केबाज होने के साथ ही ओलंपिक में मेडल जीतने की प्रबल दावेदार बताई जा रही है। 65 किलोग्राम कैटेगरी में हिस्सा लेने जा रही लवलीना को अर्जुन अवार्ड मिल चुका है।

देश के लिए गोल्ड मेडल लाना है

लवलीना का कहना है कि देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले को तो सब भूल जाते हैं, लेकिन मैं ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड लाना चाहती हूं। अगर लवलीनाऐसा कर पाती हैं तो यह ऐतिहासिक होगा, क्योंकि अभी तक ओलंपिक में बॉक्सिंग में किसी भारतीय ने गोल्ड नहीं जीता है।

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीत चुकी हैं मेडल

लवलीना की बात करें तो तो वो दो बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मेडल जीत चुकी हैं। साल 2018 और 2019 में हुई चैंपियनशिप में लवलीना ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। इसके अलावा वह 2017 में एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी लवलीना देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

टोक्यो ओलंपिक