/sootr/media/post_banners/e2562656635b8099415fe4671c0dbf1624c28026671683b9d1130f85058d9e29.png)
UEFA यूरो कप के मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को पटखनी देकर इटली चैंपियन बन गया है। हार-जीत का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ।1968 के बाद यूरो कप में इटली की यह पहली खिताबी जीत है। 55 साल बाद फाइनल में पहुंचे इंग्लैंड का पहला यूरो कप खिताब जीतने का सपना टूट गया।
निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं
इससे पहले 90 मिनट के खेल में दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं। इसके बाद 6 मिनट का इंजरी टाइम लिया गया, इसमें भी दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। इसके बाद 30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम का खेल हुआ। एक्स्ट्रा टाइम के खेल में भी दोनों में से कोई टीम गोल नहीं कर सकी। लिहाजा नतीजे के लिए एकमात्र विकल्प पेनल्टी शूटआउट रहा।
ऐसे जीता इटली
पेनल्टी शूटआउट में इटली ने 5 में से 3 बार गेंद को गोल पोस्ट में डाला, जबकि इंग्लैंड के खिलाड़ी ऐसा दो बार ही कर सके। इससे पहले खिताबी मुकाबले की शुरुआत ही रोमांचक रही। ऐतिहासिक वेम्बली स्टेडियम में मैच की शुरुआत के बाद दूसरे ही मिनट में ल्यूक शॉ ने शानदार गोल कर इंग्लैंड को बढ़त दिला दी। इंग्लैंड ने 1-0 से आगे होने के बावजूद पूरे मैच में ढिलाई नहीं बरती और आक्रामक खेल दिखाया। पहला हाफ खत्म होने तक इंग्लैंड ने इटली पर अपनी 1-0 की बढ़त बनाए रखी। दूसरे हाफ में इटली ने ताबड़तोड़ हमले किए। 67वें मिनट में इटली के अनुभवी डिफेंडर लियोनार्डो बोनुची ने गोल दागकर मुकाबले को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।