विंबलडन 2021: रोजर फेडरर चौथे दौर में; गॉफ और बार्टी की भी टॉप-16 में एंट्री

author-image
एडिट
New Update
विंबलडन 2021: रोजर फेडरर चौथे दौर में; गॉफ और बार्टी की भी टॉप-16 में एंट्री

रोजर फेडरर फिर 18वीं बार विम्बलडन में एंट्री मिली है। फेडरर विम्बलडन के 8 बार चैंपियन रह चुके हैं। अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ और वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी ने भी चौथे दौर में एंट्री ले ली है। फेडरर ने तीसरे दौर में ब्रिटेन के कैमरून नोरी को 6-4, 6-4, 5-7, 6-4 से हराया। फेडरर की करियर की यह 1250वीं जीत भी है। फेडरर लगातार दो सेट आराम से जीत चुके हैं, लेकिन तीसरे सेट में नोरी ने वापसी की और फेडरर को 7-5 से हराया। फिर चौथे सेट में एक बार फिर फेडरर ने वापसी की और इस सेट को 6-4 से जीत कर चौथे दौर में अपना जगह बना ली। अब फेडरर का अगला मुकाबला प्री क्वार्टरफाइनल में इटली के लॉरेंजो सोनेगो से होगा।

कोको गॉफ और एश्ले बार्टी ने भी तीसरे दौर में जीत हासिल की

कोको गॉफ और वर्ल्ड नंबर-1 बार्टी ने भी तीसरे दौर के अपने-अपने मैच जीत लिए हैं। गॉफ ने काजा जुवने को 6-3, 6-3 से हराकर चौथे दौर में जगह बनाई। बार्टी ने भी तीसरे दौर में चेक रिपब्लिक की कैटरीना सिनिकोवा को हराया। पहला सेट गॉफ ने आसानी से 6-3 से जीत लिया, लेकिन दूसरे सेट में उन्हें चुनौती का सामना करना पड़ा, हालांकि आखरी में इस सेट को भी वे 7-5 से जीतकर चौथे दौर पर में पहुंच गई हैं।

जोकोविच को भी मिली जीत चौथे दौर में पहुंचे

वर्ल्ड नंबर-1 और पिछली बार के विजेता नोवाक जोकोविच ने तीसरे दौर में वर्ल्ड में 114 रैंकिंग वाले अमेरिकी खिलाड़ी डेनिस कुडला को 6-4, 6-3, 7-6 (9/7) सेहराया। वह 13वीं बार विम्बलडन के चौथे दौर में पहुंच गए हैं। उनकी विम्बलडन में यह 75वीं जीत भी है। वह 55वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के चौथे दौर में पहुंचे हैं।

टेनिस टूर्नामेंट