विंबलडन: पहली बार फाइनल खेलेंगे इटली के 8th सीडेड बेरेतिनी, जोकोविच से मुकाबला

author-image
एडिट
New Update
विंबलडन: पहली बार फाइनल खेलेंगे इटली के 8th सीडेड बेरेतिनी, जोकोविच से मुकाबला

विंबलडन मैन्स सिंग्लस 11 जुलाई को खेला जाना है। इस बार नोवाक जोकोविच का मुकाबला मातेओ बेरेतिनी से होगा। मातेओ पहली बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में खेलेंगे, जबकि जोकोविच 30वीं बार किसी ग्रैंड स्लेम के फाइनल में पहुंचे हैं। जोकोविच ने दूसरे सेमीफाइनल में दसवीं वरीयता प्राप्त कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 7-6 (3), 7-5, 7-5 से हराया।

19 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके हैं जोकोविच

जोकोविच करियर में 5 बार विंबलडन खिताब जीत चुके हैं। इसके अलावा वे 9 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 3 बार US ओपन और 2 बार फ्रैंच ओपन समेत 19 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके हैं।

बेरेतिनी विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे इतालवी

सातवीं वरीयता प्राप्त इटली के मातेओ बेरेतिनी विंबलडन के फाइनल में पहुंचने वाले इटली के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने सेमीफाइनल में पोलैंड के हुबर्ट हुर्काज को 6-3, 6-0, 6-7, 6-4 से हरा दिया। हर्काज ने 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर को हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफानइल में प्रवेश किया था।

45 साल बाद ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले इटली के खिलाड़ी

बेरेटिनी 1976 के बाद किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले इटली के खिलाड़ी हैं। इससे पहले एड्रियानो पेनेटा 1976 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुचे थे। वहीं बेरेटिनी 2019 में US ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे और इस साल फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे थे। बेरेटनी ने पिछले महीने क्वीन्स क्लब का खिताब जीता था।

टेनिस टूर्नामेंट