New Update
/sootr/media/post_banners/08fd69ee2bd921919db57b4d58e5aa4ea7321cc1d6db4e9cb02e7b4a244b50de.png)
क्रिकेटर हरभजन सिंह और एक्ट्रेस गीता बसरा के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है ।हरभजन की पत्नी गीता दूसरी बार मां बनी हैं।गीता ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया है।हरभजन के घर बेटे का जन्म होने के बाद इस कपल को सोशल मीडिया पर ढेरों बधाइयां मिल रही हैं।
गीता-हरभजन की एक बेटी भी है
Advertisment
हरभजन और गीता दूसरी बार माता-पिता बने है, यह पहले से एक बेटी के भी पेरेंट्स हैं जिसका जन्म 27 जुलाई 2016 में हुआ था. स्पशल मीडिया पर गीता बसरा के प्रेगनेंसी लुक्स काफी वायरल भी हुए थे ।गीता ने क्रिकेटर हरभजन सिंह से 29 अक्टूबर 2015 को पंजाब के जालंधर में शादी की थी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us