MP: जयस का दावा- सरकार जासूसी करा रही; नजर रखने वाली खंडवा SP की चिट्ठी वायरल

author-image
Harmeet
New Update

भोपाल. सोशल मीडिया पर खंडवा एसपी (Khandwa SP) विवेक सिंह के हस्ताक्षर किया हुआ एक पत्र वायरल हो रहा है। इस पत्र में जिले के सभी थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारी यानी SDM और तहसीलदार लेवल के अधिकारियों को कहा गया है कि जय युवा आदिवासी (JAYAS) संगठन जिले में अपनी गतिविधियां बढ़ा रहा है। आदिवासी इलाकों में जयस का सदस्यता अभियान चल रहा है। इस संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अगर ऐसी गतिविधियां नजर आ रही है तो खुफिया तरीके से जानकारी जुटाएं।