नरोत्तम मिश्रा के पास 77 तोला सोना, डबरा और भोपाल में मकान, लेकिन खुद की नहीं है कार; संपत्ति 10 साल में बढ़ी, पांच साल में घटी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
नरोत्तम मिश्रा के पास 77 तोला सोना, डबरा और भोपाल में मकान, लेकिन खुद की नहीं है कार; संपत्ति 10 साल में बढ़ी, पांच साल में घटी

BHOPAL. मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर दतिया विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के साथ दिए गए हलफनामे में नरोत्तम मिश्रा ने अपनी और परिवार की चल-अचल संपत्ति का विवरण दिया है। जिससे पिछले पांच साल में उनकी संपत्ति में मामूली कमी आई है। हालांकि 10 साल में उनकी संपत्ति करीब दोगुना से ज्यादा हो गई है। करोड़पति गृह मंत्री मिश्रा के पास कोई वाहन नहीं है। यहां जानते हैं हलफनामे में उन्होंने और क्या-क्या संपत्ति दर्शायी है।

पांच साल में संपत्ति घटी, लेकिन 10 साल में दोगुना से ज्यादा बढ़ी

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने चुनावी हलफनामे में कुल 6.84 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई है। 2018 के चुनाव में उन्होंने कुल 6.88 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति बताई थी। इस तरह बीते पांच साल में उनकी संपत्ति में चार लाख रुपए कमी हुई है। दस साल पहले यानी 2013 में मिश्रा के पास कुल 2.96 करोड़ रुपए की संपत्ति थी। इससे तुलना करें तो उनकी संपत्ति में दोगुना से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

पांच साल में इस तरह घटती-बढ़ती रही कमाई

कमाई की बात करें तो 2019-20 में गृह मंत्री की कुल कमाई 13.8 लाख रुपए थी। अगले वित्त वर्ष में उनकी कमाई में कमी आई। 2020-21 में ये घटकर 8.08 लाख रुपए हो गई। 2021-22 में नरोत्तम मिश्रा की कमाई में फिर इजाफा हुआ और ये 11.74 लाख रुपए हो गई। वहीं, 2022-23 में गृह मंत्री की कमाई में दोगुने से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई और ये बढ़कर 27.97 लाख रुपए हो गई। 2023-24 में इसमें फिर कमी हुई और ये 16.25 लाख रुपए ही रह गई।

पत्नी को पिछले साल कोई कमाई नहीं हुई

नरोत्तम मिश्रा की पत्नी गायत्री मिश्रा की कमाई 2019-20 में 8.8 लाख रुपए थी। अगले वित्त वर्ष 2020-21 में उनकी कमाई घटकर 5.8 लाख रुपए हो गई। हलफनामे के अनुसार, 2021-22 में गायत्री को एक भी रुपए की कमाई नहीं हुई। वहीं, 2022-23 में गृह मंत्री की पत्नी की कमाई बढ़ी और ये 3.8 लाख रुपए हो गई। 2023-24 में गायत्री को एक बार फिर कोई कमाई नहीं हुई।

नरोत्तम के पास 21 तो पत्नी के पास 56 तोला सोना

हलफनामे में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी कि इस वक्त उनके पास 50 हजार रुपए ही नकद हैं। उनकी पत्नी के पास नकदी के रूप में 25 हजार रुपए हैं। नरोत्तम मिश्रा के बैंक खाता एसबीआई डबरा में 16 लाख रुपए और एसबीआई भोपाल में 71 लाख रुपए जमा हैं। पत्नी के खाते में 77,000 रुपए जमा हैं। परिवार के अन्य सदस्यों के बैंक खाते में करीब 45 हजार रुपए जमा हैं।

बीजेपी नेता अपने पास 11.4 लाख रुपए मूल्य का 21 तोला सोना रखे हुए हैं। वहीं, पत्नी गायत्री के पास 56 तोला सोना, जिसकी कीमत 38 लाख रुपए है। गृह मंत्री अपने पास एक रिवॉल्वर भी रखते हैं जिसकी कीमत उन्होंने 75 हजार रुपए बताई है।

अचल संपत्ति 1.40 करोड़ रुपए

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पास कुल 1.40 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। गृह मंत्री के नाम पर डबरा में एक मकान है। वहीं, उनकी पत्नी के नाम पर भोपाल की अरेरा कालोनी में एक मकान है। इसके साथ ही उनके पास चार जगह खेती की जमीन भी है। इनमें से दो उन्हें विरासत में मिली हैं। नरोत्तम मिश्रा ने 5.43 करोड़ रुपए की कृषि भूमि, मकान जैसी अचल संपत्ति हलफनामे में बताई है।

खेती को बताया आमदनी का जरिया

गृह मंत्री ने किसानी से होने वाली कमाई को अपनी आय का जरिया बताया है। वहीं, उनकी पत्नी गृहणी हैं। नरोत्तम मिश्रा ने हलफनामे में बताया है कि उनके पास कोई भी वाहन नहीं है। गृह मंत्री के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उन्होंने ग्वालियर स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय से 1998 में पीएचडी की है।



Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Assembly Elections विधानसभा चुनाव Narottam Mishra BJP leader Narottam Mishra Narottam Mishra filed nomination from Datia नरोत्तम मिश्रा बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा नरोत्तम मिश्रा ने दतिया से पर्चा भरा