RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने गुरुवार, 12 अक्टूबर को अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है। इस लिस्ट में 11 नाम शामिल हैं। इससे पहले केजरीवाल की पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 12 और पहली लिस्ट में 10 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों में से अब तक 43 प्रत्याशियों की घोषणा की है। पार्टी को अभी 47 प्रत्याशियों की और घोषणा करनी है।
तीसरी सूची में ये हैं नाम
आप प्रत्याशियों की तीसरी सूची में बैकुंठपुर से डॉ. आकाश जायसवाल, कटघोरा से चंद्रकांत दिकसेना, लोरमी से मनभजन टंडन, मुंगेली से दीपक पात्रे, जैजैइपुर से दुर्गालाल केवट (निशाद), कसडोल लेख राम साहू, गुनदेरदेही से जसवंत सिंहा, दुर्ग ग्रामीण से संजीत विश्वकर्मा, पांडारिया से चमेली कुर्रैय, बस्तर से जगमोहन बघेल और जगदलपुर से नरेंद्र भावानी के नाम शामिल हैं।