छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनें फिर रद्द, देखें पूरी सूची

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनें फिर रद्द, देखें पूरी सूची

RAIPUR. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को फिर कैंसिल कर दिया गया है। रेलवे ने गुरुवार, 5 अक्टूबर को भी 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे के अनुसार ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अलग-अलग सेक्शनों में ट्रैक का रख-रखाव का काम कर रहा है। यही कारण है कि ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। इससे पहले बुधवार को भी 35 ट्रेनों को कैंसिल किया गया था।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 6 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 7 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 6 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक बिलासपुर एवं शहडोल चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 6 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 7 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 6 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग –रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 6 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक इतवारी एवं बालाघाट चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 6 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 6 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक गोंदिया चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 7 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक कटंगी चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 6 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक गोंदिया चलने वाली 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 7 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक वड़सा चलने वाली 08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 7 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक चान्दा फोर्ट चलने वाली 08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 6 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक रायपुर चलने वाली 08721 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 6 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक डोगरगढ़ चलने वाली 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 7 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक गोंदिया चलने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
Raipur News Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर समाचार 16 trains passing through Chhattisgarh cancelled South East Central Railway trains canceled due to track maintenance छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को रद्द दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ट्रैक का रख-रखाव के कारण ट्रेनें रद्द