मप्र चुनाव में 32 दलबदलुओं को मिला था टिकट, इसमें 23 हारे, केवल 9 जीते, कांग्रेस में सबसे ज्यादा 17 गए थे, 15 हारे

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मप्र चुनाव में 32 दलबदलुओं को मिला था टिकट, इसमें 23 हारे, केवल 9 जीते, कांग्रेस में सबसे ज्यादा 17 गए थे, 15 हारे

संजय गुप्ता, INDORE. हर चुनाव के पहले दल-बदलने की पंरपरा रहती है, जिस महात्वाकांक्षी नेता को उनकी पार्टी से टिकट नहीं मिलता है वह दूसरे दल से टिकट की चाहत में जाता है। इस विधानसभा के पहले भी यह जमकर हुआ। कांग्रेस ने दूसरे दल से आए 17 नेताओं को विधानसभा टिकट दिया, वहीं बीजेपी ने 11 ऐसे नेताओं को टिकट बांटे, वहीं बीएसपी ने चार नेताओं को टिकट दिए। कुल 32 दल-बदलू नेताओं को टिकट मिले, जिसमें से नौ के हाथ ही जीत लगी और 23 दल बदलू नेता हार गए। इसमें कांग्रेस में आए दो नेताओं को तो बीजेपी में गए सात को जीत मिली।

कांग्रेस में आए 17 नेता, मिश्रा और शेखावत को ही मिली जीत

1-अभय मिश्रा, बीजेपी से आए, सेमरिया से 637 वोट से जीते

2-भंवर सिंह शेखावत, बीजेपी से आए, बदनावर से 2976 वोट से जीते

3- दीपक जोशी, बीजेपी से आए थे- खातेगांव से 12542 वोट से हारे

4- गिरिजाशंकर शर्मा, बीजेपी से आए- होशंगाबाद से 39522 वोट से हारे

5- बोध सिंहभगत, बीजेपी से आए, कटंगी से 21931 वोट से हारे

6- जनाथ यादव, बीजेपी से आए, कोलारस से 50973 वोट से हारे

7- समंदर पटेल, बीजेपी से आए, जावद से 2364 वोट से हारे

8- यादवेंद्र यादव- बीजेपी से आए, मुंगावली से 5422 वोट से हारे

9- नीरज शर्मा, बीजेपी से आए, सुरखी से 2178 वोट से हारे

10- अमित राय, बीजेपी से आए, निवाड़ी से 17157 वोट से हारे

11- रश्मि पटेल, बीजेपी से आए, नागौद से 20430 वोट से हारे

12- रामकिशोर शुक्ला, बीजेपी से आए, महू से 73845 वोट से हारे

13- राकेश सिंह, बीजेपी से आए, भिंड में 14146 वोट से हारे

14- गेंदूबाई चौहान, बीजेपी से जुड़ी, नेपानगर में 44805 से हारी

15- कपिध्वज सिंह, सपा से आए, गुढ से 2493 वोट से हारे

16- चरणसिंह यादव, सपा से आए, बिजावर से 32462 वोट से हारे

17- जीवनलाल सिद्दार्थ, बसपा से, गुन्नौर में 1166 से हारे

बीजेपी में गए इन 11 नेताओं को मिले थे टिकट, चार को मिली हार

1- सिद्धार्थ तिवारी, कांग्रेस से आए, त्योंधर से 4746 से जीते

2- सचिन बिरला, कांग्रेस से आए, ब़ड़वाह से 5499 से जीते

3- बृजबिहारी पटैरिया, कांग्रेस से आए, देवरी से 27223 वोट से जीते

4- छाया मोरे, कांग्रेस से आई पंधाना से 28816 वोट से जीती

5- राकेश शुक्ला, सपा से आए, मेहगांव से 22010 वोट से जीते

6- नरेंद्र सिंह कुशवाह, सपा से आए, भिंड में 14146 वोट से जीते

7- अंबरीश शर्मा, बसपा से आए, लहार में 12397 वोट से जीते

8- हीरेंद्र सिंह बंटी, कांग्रेस से आए, राघौगढ़ में 4505 वोट से हारे

9- प्रदीप जायसवाव, निर्दलीय थे, वारासिवनी में 1003 वोट से हारे

10- विक्रम सिंह राणा, निर्दलीय थे, सुसनेर में 12645 वोट से हारे

11- मोनिका शाह बट्‌टी, गोंगपा से आए, अमरवाड़ा में 25086 वोट से हारी

बसपा में गए यह सभी चारों नेता हारे

1- यादवेंद्र सिंह, कांग्रेस से आए थे, नागौद में 17369 वोट से हारे

2- रसाल सिंह, बीजेपी से आए, लहार में 43999 वोट से हारे

3- रत्नाकर चतुर्वेदी- बीजेपी से आए, सतना से 37071 वोट से हारे

4- संजीव सिंह, बीजेपी से आए, भिंड में 31482 वोट से हारे

Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 23 out of 32 defector leaders lost in the election only 9 among the defector leaders won मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 चुनाव में 32 में से 23 बदबदलू नेता हारे दलबदलू नेताओं में सिर्फ 9 जीते