बिरनपुर हत्याकांड में 8 आरोपी बरी, अरुण साव ने कहा- निर्दोष युवकों को फंसाया गया और आरोपी खुले में घूम रहे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बिरनपुर हत्याकांड में 8 आरोपी बरी, अरुण साव ने कहा- निर्दोष युवकों को फंसाया गया और आरोपी खुले में घूम रहे

RAIPUR. बिरनपुर मामले में 8 आरोपी बरी हो गए हैं। सही गवाह नहीं होने से कोर्ट ने दोष मुक्त कर दिया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बिरनपुर में भुनेश्वर साहू की हत्या के मामले में एक बार फिर से सरकार और पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है। अरुण साव ने एक बार फिर से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरुण साव ने इस मामले में कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले में आठ आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया गया है।

'फैसले से बीजेपी के आरोप और आशंका सही साबित हुई'

साव ने कहा कि इस फैसले ने बीजेपी के उन आरोप और आशंका को सही साबित किया। जिसमें उन्होंने निर्दोष लोगों को फंसाए जाने की बात कही थी । उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल को बिरनपुर में एक निर्दोष युवक भुवनेश्वर साहू की बेदर्दी से हत्या हुई थी। लव जिहाद की लगातार घटना हत्या की पृष्ठभूमि थी। कठिन परिस्थितियों में भुनेश्वर का दाह संस्कार हुआ था। मुझे भुनेश्वर के परिजनों से मिलने देने के बजाय गिरफ्तार किया गया था। सरकार ने इस मामले में एकतरफा कार्रवाई की थी। 

हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग

बीजेपी अध्यक्ष साव ने कहा कि पीड़ित पक्ष ने इस मामले में 40 से 41 लोगों का नाम दिया और केवल 11 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी। कल सत्र न्यायालय का फैसला आया है, वह हमारी बातों को प्रमाणित करता है। भुवनेश्वर साहू की हत्या मामले में जो आरोपी बताए गए हैं उनकी आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। साव ने कहा कि बीजेपी इस मामले में पीड़ित परिवार के साथ है और बीजेपी आगे भी जनता की अदालत में इस मामले को ले जाएगी। साव ने इस दौरान मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

बीजेपी ने पुलिस कार्यवाही पर सवाल खड़े किए बिरनपुर हत्याकांड के में 8 आरोपी बरी बिरनपुर हत्याकांड BJP raised questions on police action Raipur News 8 accused acquitted in Biranpur murder case Biranpur murder case छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर समाचार Chhattisgarh News
Advertisment