मनीष गोधा@ JAIPUR.
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं ने प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त को परिवाद पेश कर कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा द्वारा सिकराय (दौसा) सभा में धार्मिक भावनाओं के आधार पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ दुभार्वना से झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रियंका गांधी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की मांग की है।
BJP नेता ने चुनाव आयुक्त से प्रियंका के खिलाफ की शिकायत
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने अपने परिवाद में चुनाव आयोग से मांग की है कि प्रियंका वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सभा में देवनारायण के मंदिर में 21 रुपए चढ़ाने का झूठ फैलाया है, जबकि पीएम मोदी ने आस्था अनुसार अपनी जेब से नकद राशि मंदिर के दानपात्र में डाली थी। प्रियंका वाड्रा का यह काम आचार संहिता के निर्देशों का गंभीर उल्लंघन है। उनका कथन धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है। प्रियंका गांधी ने अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर समाज में धार्मिक उन्माद फैलाने और मतदाताओं को प्रभावित करने की बदनीयती से यह बयान दिया है।