संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में नामाकंन के चौथे दिन कांग्रेस की ओर से राउ विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी, इंदौर विधानसभा तीन प्रत्याशी पिंटू जोशी, इंदौर विधानसभा दो प्रत्याशी चिंटू चौकसे, इंदौर विधानसभा पांच प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल और महू कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर शुक्ला ने मुहुर्त में नामांकन दाखिल कर दिया। उधर, बीजेपी की ओर से महू विधायक उषा ठाकुर ने और राउ प्रत्याशी मधु वर्मा ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है। चौथे दिन कुल 16 नामांकन दाखिल हुए। इसमें कांग्रेस के पांच और बीजेपी के दो प्रत्याशी थे।
निर्दलीय, आप प्रत्याशी, बागी ने भी भरे नामांकन
इशके साथ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर बीजेपी से बागी हुए अखिलेश शाह ने विधानसभा तीन से नामांकन दाखिल किया है, सांवेर से निर्दलीय बाबूसर ने, देपालपुर विधानसभा से निर्दलीय पंकज नेसी, इलियास अली और चेतन बैरागी ने नामांकन दाखिल किया। विधानसभा तीन से आम भारतीय पार्टी के नासिर खान ने नामांकन दाखिल किया, विधानसभा पांच से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विनोद त्यागी ने भी नामांकन दाखिल किया है। निर्दलीय पूनम खंडेलवाल ने विधानसभा पांच से पर्चा दाखिल किया है। विधानसभा एक के राकेश भारद्वाज ने निर्दलीय पर्चा भरा है।
इसके पहले शुक्ला, सिलावट भर चुके फार्म
वहीं इसके पहले कांग्रेस विधायक व विधानसभा एक से प्रत्याशी संजय शुक्ला भी फार्म भर चुके हैं, हालांकि उन्होंने अभी शपथपत्र नहीं भरा है। वहीं विधानसभा सांवेर से मौजूदा विधायक तुलसी सिलावट ने भी फार्म भर दिया है।
नामाकंन भरने के बाद किसने क्या कहा
- पिंटू जोशी- मेरी वर्षों की मेहनत को पार्टी ने पहचाना है। मैं इस क्षेत्र का बच्चा हूं, अनुज हूं। जो कुछ मिला यहीं से मिला। एक मौका दीजिए मैं आपके बीच का हूं और वहीं बनकर रहूंगा। कभी शर्मसार नहीं करूंगा। गोलू शुक्ला के स्थानीय के दावे पर कहा कि फिर वह इंदौर एक से टिकट क्यों मांग रहे थे। इस विधानसभा से एक लाख से जीत नहीं हो सकती, यह मजाक होगा, लेकिन इस बार विधानसभा तीन की सबसे बड़ी जीत मैं दर्ज करूंगा।
- सत्यनारायण पटेल- मुहुर्त के हिसाब से फार्म भरा है। पांच सालों से मैं काम कर रहा हूं। इस बार 20 से 25 हजार वोट से जीत दर्ज करूंगा।
- जीतू पटवारी- इस बार लोकतंत्र के पर्व है और अराजकता, अंहकार, तानाशाह का अंत होने वाला है। सभी कांग्रेस प्रत्याशी 30 को फिर पीसीसी चीफ कमनलाथ के नेतृत्व में फार्म भरेंगे। संयोगवश यहां पितातुल्य और बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा भी मिल गए, पैर छुए और जीत का आशीर्वाद लिया। कांग्रेस 150 सीट से जीतेगी और मैं 500 फीसदी राउ से जीतूंगा।
- मधु वर्मा- तिथि के अनुसार फार्म भरा है, मैंने बीते चुनाव में हार के बाद से ही क्षेत्र के लिए लगातार काम किया है। विकास काम हमारी सरकार कर रही है। 30 को फिर से नेताओं के साथ फार्म भरेंगे।