RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 64 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी सोमवार 9 अक्टूबर को जारी कर दी। इससे पहले पार्टी 21 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है। इस तरह 90 में से अब तक बीजेपी अपने 85 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर चुकी है।
/sootr/media/post_attachments/87d1c870b602c10e2827804bd23de6a2f0d81ec8b7441db60806ed4f7902be47.jpg)
खबर अपडेट हो रही है...