BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की पांचवी लिस्ट आज (18 अक्टूबर) को आ सकती है। दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, नरेन्द्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा के बीच सीटों को लेकर चर्चा हुई।
उम्मीदवारों की पांचवीं सूची आज!
बीजेपी आज पांचवीं सूची जारी कर सकती है। इस सूची में 50 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा सकती हैं। बीजेपी अभी तक 136 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। वहीं अब 94 सीटों पर नाम आना बाकी है। बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में बची हुई इन्हीं सीटों पर चर्चा हुई। इनमें 71 विधायकों (66 बीजेपी, सपा-बसपा के एक-एक, दो निर्दलीय विधायकों और बीजेपी को समर्थन देने वाले कांग्रेस विधायक) की सीटों पर चर्चा हुई। इसके अलावा हारी हुई 23 सीटों पर भी उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई।
इन विधायकों की सीटों पर हो सकता है निर्णय
विधानसभा क्षेत्र वर्तमान विधायक
विजयपुर- सीताराम आदिवासी
जौरा- सूबेदार सिंह रजौधा सिकरवार
अम्बाह -कमलेश जाटव
भिण्ड- संजीव सिंह(बसपा)
मेहगांव --ओ पी एस भदौरिया
भाण्डेर-रक्षा संतराम सरौनियां
पोहरी सुरेश धाकड़
शिवपुरी- यशोधरा राजे सिंधिया
कोलारस- बीरेंद्र रघुवंशी
बमोरी- महेंद्र सिंह सिसोदिया
गुना- गोपीलाल जाटव
अशोकनगर -जजपाल सिंह
मुंगावली- बृजेंद्र सिंह यादव
बीना- महेश राय
टीकमगढ़- राकेश गिरि
जतारा -हरिशंकर खटीक
पृथ्वीपुर -डॉ शिशुपाल यादव
निवाड़ी- अनिल जैन
चंदला- राजेश कुमार प्रजापति
बिजावर-राजेश कुमार शुक्ला(सपा)
जबेरा -धर्मेंद्र सिंह लोधी
हटा -पुरुषोत्तम लाल तुंतवाय
पवई -प्रहलाद लोधी
नागौद -नागेंद्र सिंह
अमरपाटन- रामखेलावन पटेल
सेमरिया -के पी त्रिपाठी
त्योंथर -श्याम लाल द्विवेदी
मनगवां- पंचूलाल प्रजापति
गुढ़- नागेंद्र सिंह (गुढ़)
सिंगरौली -राम लल्लू वैश्य
देवसर- सुभाष रामचरित्र
धौहनी- कुंवर सिंह टेकाम
ब्योहारी- शरद जुगलाल कोल
बांधवगढ़- शिवनारायण सिंह
बहोरीबंद- प्रणय प्रभात पाण्डे
सिहोरा- नंदनी मरावी
मण्डला -देवसिंह सैयाम
बालाघाट -गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन
वारासिवनी -प्रदीप अमृतलाल जायसवाल(निर्दलीय)
केवलारी -राकेश पाल सिंह
टिमरनी -संजय शाह
सिवनी मालवा- प्रेमशंकर कुंजीलाल वर्मा
होशंगाबाद- डॉ. सीतासरन शर्मा
पिपरिया -ठाकुर दास नागवंशी
भोजपुर -सुरेन्द्र पटवा
बसौदा -लीना संजय जैन
कुरवाई- हरिसिंह सप्रे
शमशाबाद- राजश्री रूद्र प्रताप सिंह
आष्टा- रघुनाथ सिंह मालवीय
नरसिंहगढ़- राज्यवर्द्धन सिंह
सारंगपुर- कुंवरजी कोठार
सुसनेर- विक्रम सिंह राणा(निर्दलीय)
शुजालपुर- इन्दर सिंह परमार
बागली -पहाड़सिंह कन्नौजे
मांधाता -नारायण पटेल
खण्डवा- देवेन्द्र वर्मा
पंधाना -राम दांगोरे
नेपानगर -सुमित्रा देवी कास्डेकर
जोबट -सुलोचना रावत
धार -नीना विक्रम सिंह
इंदौर-3 -आकाश विजयवर्गीय
इंदौर-5 -महेंद्र हार्डिया
डॉ अंबेडकर नगर महू- उषा ठाकुर
महिदपुर- बहादुर सिंह चौहान
उज्जैन उत्तर- पारस चंद्र जैन
रतलाम ग्रामीण -दिलीप कुमार मकवाना
जावरा -डॉ राजेंद्र पाण्डेय
गरोठ -देवीलाल धाकड़
मनासा -अनिरुद्ध मारू
नीमच-दिलीप सिंह परिहार
बड़वाह -सचिन बिरला
बीजेपी जारी कर चुकी है 4 लिस्ट
बीजेपी ने अब तक चार लिस्ट जारी की है। पहली लिस्ट में 39 प्रत्याशी, दूसरी लिस्ट में 39 कैंडिडेट, तीसरी लिस्ट में एक उम्मीदवार, चौथी सूची में 57 सीटों पर नामों की घोषणा हुई थी। अभी तक बीजेपी 136 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। वहीं अब 94 सीटों पर नाम आना बाकी है।