उमा भारती ने कहा- मीडिया में खबरें छोटा करने के चक्कर में पूरी बात नहीं आ पाती, चुनाव लड़ने की बात को शरारत-अफवाह बताया

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
उमा भारती ने कहा- मीडिया में खबरें छोटा करने के चक्कर में पूरी बात नहीं आ पाती, चुनाव लड़ने की बात को शरारत-अफवाह बताया

BHOPAL.बीजेपी की सीनियर लीडर और पूर्व सीएम उमा भारती ने X पोस्ट के जरिए जहां मीडिया की तारीफ की, वहीं खबरों में पूरी बात नहीं बताने का जिक्र किया। साथ ही लिखा कि विधानसभा चुनाव लड़ने की बात को शरारत और अफवाह बताया। इसके अलावा उमा ने अपनी पोस्ट में कार्तिक मास में हिमालय जाने का यह कतई मतलब नहीं है कि मैं पार्टी को हराना चाहती हूं।


उमा ने X पोस्ट में यह भी लिखा

पूर्व सीएम भारती ने कहा कि बिना पैसा खर्च किए लोगों तक मेरी बात पहुंचाने में मीडिया ही मेरा सहारा है। आपकी (मीडिया) वजह से ही मुझे शराबबंदी अभियान में सफलता मिली थी। हालांकि कई बार खबरें छोटा करने के चक्कर में मेरी बात नहीं आ पाती है। उन्होंने अपने x पोस्ट (ट्वीट) में लिखा कि मैं हाल की ही अपनी दो बातों को स्पष्ट कर रही हूं।

'चुनाव लड़ने की बात नीचा दिखाने अफवाह'

उमा भारती ने दो बातों में से पहली में मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव लड़ने की बात को एक शरारत बताया और लिखा यह मुझे नीचा दिखाने के लिए फैलाई गई अफवाह थी। दूसरे में उमा ने बताया कि मैंने 2019 में चुनाव नहीं लड़ते समय कहा था कि मैं 2024 में चुनाव लड़ूंगी और अब मैंने कुछ समय पहले यह कहा कि इस बारे में मेरा बोलने का समय खत्म हो गया है। साथ ही कहा कि अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस पर वक्तव्य दे सकते हैं।

कुछ दिनों के लिए हिमालय जाने का मतलब पार्टी को हराना नहीं

उमा ने आगे लिखा कि मैं कार्तिक मास में कुछ समय के लिए हिमाचल जाती हूं, इसका मतलब पूरा महीने के लिए नहीं है। हां, मेरी कुछ दिनों की अनुपस्थिति का मतलब यह न निकाला जाए कि मैं पार्टी को हराना चाहती हूं। साथ ही उमा ने हारने जीतने पर खिला हारना-जीतना हमारे कर्मों से और जनता के आशीर्वाद से तय होता है।

clarification on media reports Uma Bharti's X post मध्यप्रदेश न्यूज बीजेपी मध्यप्रदेश Uma Bharti मीडिया की खबरों पर सफाई Madhya Pradesh News उमा भारती उमा भारती का X पोस्ट BJP Madhya Pradesh