छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- चुनावी फंड ले लिया होगा तभी तो बंद नहीं कर रहे महादेव सट्टा एप

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- चुनावी फंड ले लिया होगा तभी तो बंद नहीं कर रहे महादेव सट्टा एप

गंगेश द्विवेदी, RAIPUR. सीएम भूपेश बघेल ने महादेव ऑनलाइन सट्टा एप को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सीएम भूपेश ने आरोप लगाया की महादेव सट्टा वालों से केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के चुनाव के लिए चंदा ले लिया होगा, इसीलिए तो इसे बंद नहीं करा रहे।

भूपेश बघेल ने इस मसले पर ट्वीट भी किया है।

पूरे देश में सिर्फ छत्तीसगढ़ ने कार्रवाई की, 450 लोग गिरफ्तार

मीडिया से चर्चा के दौरान जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी का आरोप है कि महादेव सट्टे का पैसा दाउद और पाक के जरिए कांग्रेस को मिल रहा है? सीएम ने कहा कि इससे हास्यास्पद बात और क्या हो सकती है! पूरे देश में शायद किसी राज्य ने कार्रवाई की हो, छत्तीसगढ़ में हमने की। 450 लोगों की गिरफ्तारी हुई और हमने खुद होकर लुक आउट नोटिस जारी करने लेटर लिखा। एप के संचालक ( नाम नहीं लिया) को गिरफ्तार करने के लिए कहा जो विदेश में है। और फिर हमारा कहना है कि एप बंद क्यों नहीं करते। एप बंद करने का काम केंद्र का है, राज्य का नहीं। मेरा आरोप है कि बंद क्यों नहीं कर रहे। चुनावी फंड तो नहीं ले लिया।

'महादेव सट्टा एप बंद करने का काम केंद्र का है, तो क्यों नहीं कर रहे'

सीएम भूपेश ने फिर सवाल किया कि क्यों बंद नहीं कर रहे महादेव एप। पूरे देश में चल रहा है। उसमें आप ही के लोग (बीजेपी) तो बैठते हैं। केक काट रहे, पार्टी कर रहे। उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं कर रहे। हमने कार्रवाई की, आप नहीं कर रहे। आपके क्या संबंध हैं? सीएम भूपेश ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि सट्टा आम लोग खेलते हैं। पैसा वो वसूल रहे। लोगों को बर्बाद कर रहे और ये जीएसटी लगा रहे। कार्रवाई नहीं कर रहे। कर रहे हैं तो हमारे लोगों को पकड़ रहे, सलाहकार को पकड़ रहे, जहां कुछ नहीं मिला। केवल बदनाम करने कार्रवाई कर रहे। संचालक को क्यों नहीं पकड़ रहे? मेरा कहना है कि आप भयादोहन तो नहीं कर रहे। सीएम ने कहा कि हिम्मत है तो इन सवालों के जवाब दे देना… कहीं कोई फंड तो नहीं ले लिया?

Mahadev Online Satta App central government सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर समाचार Chhattisgarh News महादेव ऑनलानइ सट्टा एप केंद्र सरकार