दिवाली पर सीएम भूपेश का बड़ा ऐलान- कांग्रेस सरकार आई तो गृहलक्ष्मी योजना लांच करेंगे, महिलाओं को 15 हजार रुपए सालाना देंगे

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
दिवाली पर सीएम भूपेश का बड़ा ऐलान- कांग्रेस सरकार आई तो गृहलक्ष्मी योजना लांच करेंगे, महिलाओं को 15 हजार रुपए सालाना देंगे

शिवम दुबे, Raipur. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवाली के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। इसी दौरान सीएम ने बड़ा ऐलान भी किया है। यह ऐलान प्रदेश की महिलाओं से जुड़ा है। भूपेश बघेल ने कहा, कांग्रेस सरकार की वापसी होने के बाद महिलाओं को 15 हजार रुपए सालाना दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री बघेल ने अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी भी दी हैं।

सीएम बघेल का पोस्ट

सीएम बघेल ने अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा है कि आज दीपावली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी जी की कृपा और छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से प्रदेश की महिला शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। कांग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश की महिलाओं को "छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना" के तहत 15000 रुपए प्रतिवर्ष सीधे उनके खाते में दिए जाएंगे। लक्ष्मी माता की जय, छत्तीसगढ़ महतारी की जय।

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Assembly Elections विधानसभा चुनाव CG CM Bhupesh Baghel Chhattisgarh Griha Lakshmi Yojana Bhupesh started the scheme for women सीजी सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना भूपेश ने की महिलाओं के लिए योजना शुरू