'गांव के गुगल हैं कोटवार', सीएम की घोषणा- सरकार देगी फ्री सिम और रिचार्ज, कोटवारों का मानदेय बढ़ाया

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 'गांव के गुगल हैं कोटवार', सीएम की घोषणा- सरकार देगी फ्री सिम और रिचार्ज, कोटवारों का मानदेय बढ़ाया

BHOPAL. विधानसभा चुनाव की आहट के बीच भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में रविवार, 24 सितंबर को कोटवार सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोटवार एक तरह से गांव के गुगल हैं। जो काम कोटवार करते हैं वो कलेक्टर-कमिश्नर नहीं सकते। इस दौरान सीएम ने कोटवारों के मानदेय में 500 रुपए की बढ़ोतरी की और कहा कोटवारों को फ्री सिम दी जाएगी और रिचार्ज शासन कराएगा। इसके अलावा सीएम ने कोटवारों के हित में कई और घोषणाएं भी कीं।

कोटवार गांव के देवता जैसे- शिवराज सिंह

सीएम ने मंच के आगे बने रैंप पर जार कोटवारों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कोटवार गांव के देवता जैसे होते हैं। जैसे ग्राम देवता के बिना कोई शुभ काम शुरू नहीं होता इसी तरह कोटवार की गांवों में भूमिका है। सीएम ने कहा, आप गांव के गुगल हैं, चलते फिरते गुगल हैं। सभी जानकारी रखते हैं और जमीन से जुड़ें हुए हैं। सीएम ने बचपन की यादें ताजा करते हुए कहा कि जब मैं छोटा था तो रात में एक आवाज आती थी ... जागते रहो। पूरा गांव जब आराम से सोता था तक कोटवार जागता था।

कोटवारों को रिटायमेंट पर मिलेंगे 1 लाख रुपए

इस चुनावी मौसम में सीएम शिवराज ने कोटवारों पर भी सौगातों की बरसात की और कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं और इस परिवार का मुखिया होने के नाते हर वर्ग के सुख-दुख का ध्यान रखना मेरा धर्म है। सीएम मंच से यह घोषणा की कि सभी कोटवारों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। कोटवारों की वर्दी का रंग भी अब खाकी होगा। कोटवारों को सेवानिवृत्ति पर अब एक लाख रुपए धनराशि प्रदान की जाएगी।

मानदेय बढ़ाने की घोषणा

सीएम शिवराज ने कोटवारों के मानदेय राशि में वृद्धि की घोषणा की। सीएम ने कहा कि कोटवारों के वेतन में हर साल न्यूनतम 500 रुपए की वृद्धि की व्यवस्था की जाएगी। ऐसे कोटवार जिनके पास सेवाभूमि नहीं है, उन्हें 4000 रुपए मासिक मिलते हैं। अब उन्हें 8000 रुपए मासिक मिलेंगे। जिन कोटवारों को 1000 रुपए मिलते हैं, उन्हें बढ़ाकर 2000 और जिन्हें 600 रुपये मिलते हैं, उन्हें 1200 रुपये दिए जाएंगे। सीएम ने यह भी कहा कि 10 एकड़ तक की सेवाभूमि वाले कोटवारों को भी न्यूनतम 1000 रुपए मानदेय दिया जाएगा।

honorarium of Kotwars increased Kotwar conference in Bhopal CM Shivraj Singh Chauhan मध्यप्रदेश न्यूज Madhya Pradesh News कोटवारों को फ्री सिम और रिचार्ज सीएम शिवराज सिंह चौहान कोटवारों का मानदेय बढ़ाया भोपाल में कोटवार सम्मेलन free SIM and recharge to Kotwars