छिंदवाड़ा किसी का गढ़ नहीं, केंद्रीय मंत्री तोमर बोले- हम पहले सभी विधानसभा सीटें जीत चुके हैं, INDIA गठबंधन पर भी साधा निशाना

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
छिंदवाड़ा किसी का गढ़ नहीं, केंद्रीय मंत्री तोमर बोले- हम पहले सभी विधानसभा सीटें जीत चुके हैं, INDIA गठबंधन पर भी साधा निशाना

CHHINDWADA. मध्यप्रदेश के पांच स्थानों से शुरू हुई बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंच गई। इस दौरान मीडिया से चर्चा में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह कहना गलत है कि छिंदवाड़ा किसी का गढ़ है। उनके इस बयान के सियासी गलियारों में अलग-अलग अर्थ निकाले जा रहे हैं। उन्होंने यह बयान तब दिया जब बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमल नाथ के राजनीतिक क्षेत्र छिंदवाड़ा में प्रवेश कर गई।

छिंदवाड़ा में सभी 7 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा, एकमात्र सांसद भी

पूर्व सीएम कमल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सभी सात विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं और मध्य प्रदेश में एकमात्र कांग्रेस सांसद भी छिंदवाड़ा से है। इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री तोमर ने तर्क दिया, 'यह कहना गलत है कि छिंदवाड़ा किसी का गढ़ है। पहले भी जिले के इन्हीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मेहनत की थी और हम छिंदवाड़ा की सभी विधानसभा सीटें जीते थे। इन्हीं कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव भी जीता है। बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता इस समय कड़ी मेहनत कर रहा है और मुझे विश्वास है कि हम 2023 का चुनाव भारी बहुमत से जीतेंगे और सरकार बनाएंगे।

INDIA पर साधा निशाना

इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन INDIA पर भी बात की। इस गठबंधन पर निशाना साधते हुए तोमर ने कहा कि विपक्षी दलों का यह गठबंधन उनकी स्वार्थपूर्ति के लिए है और इसमें सिर्फ बिखराव नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के प्रयासों से आतंकवाद को समर्थन देने वाले पाकिस्तान का साथ छोड़ दिया गया है और पूरी दुनिया इस मुद्दे पर भारत के साथ खड़ी है।

अबकी बार सातों सीट जीतेगी बीजेपी- पूनम महाजन

बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक पूनम महाजन ने दावा किया कि बीजेपी स्वर्णिम मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि '2003 में मप्र में प्रति व्यक्ति आय 11,000 रुपए थी, आज यह बढ़कर 1,40,000 रुपए हो गई है।


छिंदवाड़ा समाचार छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ Chhindwara News मध्यप्रदेश न्यूज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर Chhindwara Congress bastion Madhya Pradesh News Union Minister Narendra Singh Tomar CM Kamal Nath सीएम कमलनाथ