कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री सविता दीवान बीजेपी में शामिल, उनके साथ 100 से ज्यादा समर्थकों ने भी पार्टी की सदस्यता ली

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री सविता दीवान बीजेपी में शामिल, उनके साथ 100 से ज्यादा समर्थकों ने भी पार्टी की सदस्यता ली

BHOPAL.कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री और नर्मदापुरम की पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा ने गुरुवार, 26 अक्टूबर को बीजेपी की सदस्यता ली। सविता दीवान के साथ उनके 100 से ज्यादा समर्थकों को भी केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई।

सविता के पिता तीन बार के विधायक रहे हैं

इस मौके पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी परिवार में दिन प्रतिदिन नया आयाम जुड़ रहा है। श्रीमती सविता दीवान राजनीतिक परिवार से हैं। उनके पिता तीन बार विधायक रहे हैं। सविता जी जब विधायक थीं, तब मैं भी मध्यप्रदेश विधानसभा का सदस्य रहा हूं। मैंने उन्हें सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों भूमिका में देखा है।

सविता के अनुभव का बीजेपी को मिलेगा लाभ 

तोमर ने कहा कि सविताजी कांग्रेस की रीतियों और नीतियों से निराश होकर और बीजेपी की रीतियों और नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुई हैं। वे एक अच्छी वक्ता हैं। जब वे विधानसभा में विषयों को बहुत अच्छे से प्रस्तुत करती थीं। सविता जी अपनी विद्वता, संस्कार, व्यक्तित्व और कृतित्व से रोशनी बिखेर रही हैं। उनके अनुभव का बीजेपी को लाभ मिलेगा।

कांग्रेस पहले जैसी नहीं रही, सिर्फ बीजेपी जनहितैषी पार्टी

पूर्व विधायक सविता दीवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब पहले जैसी पार्टी नहीं रही। बीजेपी में आकर बहुत खुश हूं। 30 साल के राजनीतिक जीवन में 20 साल तक कांग्रेस संगठन में कार्य किया है। कांग्रेस संगठन पहले जैसा नहीं रहा। अब कांग्रेस पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की जगह नहीं है। कांग्रेस अब जनता की हितैषी पार्टी भी नहीं रही। सिर्फ बीजेपी ही जनहितैषी पार्टी है। दीवान ने कहा कि मुझे लगा कि देश के विकास के धारा प्रवाह में सहभागी होना चाहिए और अपना योगदान देश के विकास में देना चाहिए, इसलिए मैंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।

सविता दीवान के साथ ये नेता बीजेपी में शामिल

इस अवसर पर पूर्व सरपंच और राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष और जिला महासचिव युवा कांग्रेस नर्मदापुरम राजेंद्र सिंह पटेल, नर्मदापुरम जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष मनीष जैन, श्रवण कुमार सिंह ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, देवी सिंह गुर्जर, रमजान शाह, रामबाबू गुर्जर, शंकर सिंह चौहान, प्रशांत ठाकुर, कमलेश केवट, वीरेंद्र कुमार, हेमराज मीणा, चंद्रमोहन पटेल, कपिल चौकसे, नरेंद्र कुमार दीवार, संजय पांडे, सोनू आदिवासी, संजय दीवान, सुरेंद्र राजपूत और मुरली केवट ने भी बीजेपी की सदस्यता ली।

Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Assembly Elections विधानसभा चुनाव Congress leader Savita Diwan Sharma joins BJP Narendra Singh Tomar gives membership to Savita Diwan former MLA Savita Diwan कांग्रेस नेता सविता दीवान शर्मा बीजेपी में शामिल नरेंद्र सिंह तोमर ने सविता दीवान को सदस्यता दिलाई पूर्व विधायक सविता दीवान