BHOPAL. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस समय मध्यप्रदेश के चुनावी दौरे पर हैं। इस बीच उन्होंने ऐसा कुछ कह दिया कि कांग्रेस ने उनकी शिकायत चुनाव आयोग से कर दी। बताया जा रहा है कि शाह ने शनिवार, 28 अक्टूबर की रात प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में नर्मदापुर और भोपाल संभाग के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। इस दौरान शाह से कुछ बीजेपी नेताओं ने अधिकारियों के सख्त व्यवहार की शिकायत की थी। इस पर अमित शाह नाराज हो गए। कहा जा रहा है कि शाह ने कहा कि कोई अफसर कमल का ख्याल न रखें और नुकसान पहुंचाने की कोशिश करें तो उसे छोड़ा न जाए। उस अधिकारी की शिकायत चुनाव आयोग से की जाए। इसे लेकर कांग्रेस भड़क गई है।
अफसरों-कर्मचारियों को धमकाने का आरोप
मप्र कांग्रेस का आरोप है कि अमित शाह अफसरों-कर्मचारियों को धमका रहे हैं। इसे लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने शाह की शिकायत चुनाव आयोग से की है। कांग्रेस ने शाह पर आचार संहिता के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया के मुताबिक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।
कमलनाथ ने किया ट्वीट
इस पूरे मामले पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट किया- भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मध्य प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए बहुत बड़ी बाधा बनता जा रहा है। अधिकारियों को धमकी देना कि अगर उन्होंने भाजपा के चुनाव चिन्ह 'कमल' का ध्यान नहीं रखा तो उसे छोड़ना मत, न सिर्फ आचार संहिता का खुला उल्लंघन है, बल्कि आपराधिक कृत्य है। चुनाव प्रक्रिया के बीच में अधिकारियों को डराना और धमकाना लोकतंत्र की हत्या करने के बराबर है। मैं मध्य प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारियों से कहता हूं कि उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है, उन्हें सिर्फ वही कार्य करना चाहिए जो उचित है। आप राज्य शासन के कर्मचारी और अधिकारी हैं, ना कि किसी दल विशेष के। मुझे पूरी आशा है कि अधिकारी कर्मचारी भी पहचानेंगे कि कौन सा राजनीतिक दल लोकतंत्र को मजबूत कर रहा है और कौन सा राजनीतिक दल लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों को कमजोर कर रहा है।