लोकतंत्र बचाओ यात्रा में 8 किमी से ज्यादा पैदल चले दिग्विजय सिंह, कहा- संविधान से खिलवाड़ कर रही बीजेपी सरकार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
लोकतंत्र बचाओ यात्रा में 8 किमी से ज्यादा पैदल चले दिग्विजय सिंह, कहा- संविधान से खिलवाड़ कर रही बीजेपी सरकार

BHOPAL. विदिशा के लटेरी से निकाली गई लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ यात्रा सोमवार 2 अक्टूबर को भोपाल पहुंची। यात्रा में राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह लांबा खेड़ा से शामिल हुए और वे यात्रा के साथ करीब 8 किमी से ज्यादा पैदल चले। अंबेडकर मैदान पहुंचकर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है। दिग्विजय ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के जब चला जाऊंगा...वाले बयान पर कहा कि उन्हें कोई याद नहीं करेगा।

यह कहा दिग्विजय सिंह ने

दिग्विजय सिंह कहा कि हमारे आदिवासी भाइयों-बहनों ने सुनील कुमार आदिवासी के साथ करीब 400 किमी की यात्रा की। इस यात्रा का केवल एक ही मकसद था, जो संवैधानिक अधिकार हमारे अजा-जजा को मिले हुए हैं, उसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाना और जमीनी हकीकत पता लगाना। जिनको हमने पट्टे दिए थे, उनके पास वे पट्टे बचे भी हैं या नहीं? कहीं वे पट्टे कैंसिल तो नहीं हो गए और जो जंगल की जमीनों के पट्टे होने थे, वे हुए की नहीं। इन्हीं जानकारियों के लिए ये यात्रा शुरू की गई थी।

शिवराज पर कसा तंज

दिग्विजय ने सीएम शिवराज के 'जब चला जाऊंगा तब मैं याद आऊंगा' वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि मामा कह रहे हैं कि उनकी विदाई के बाद लोग उसे याद करेंगे। उन्हें कोई नहीं याद करने वाला, शिवराज को केवल उनके दलाल ही याद करेंगे। जो दलाल थे और जो शिवराज को कमीशन देते थे वे ही उनको याद करने वाले हैं और कोई नहीं।

Bhopal News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज भोपाल समाचार Save Democracy-Save Constitution Yatra Digvijay Singh joins Save Democracy Yatra BJP government is playing with the Constitution लोकतंत्र बचाओ-संविधान बचाओ यात्रा लोकतंत्र बचाओ यात्रा में दिग्विजय सिंह शामिल हुए बीजेपी सरकार संविधान से खिलवाड़ कर रही