राजस्थान के सीएम गहलोत बोले- मोदी हमारी नकल करते हुए दे रहे हैं गारंटी, शेखावत डरपोक हैं

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
राजस्थान के सीएम गहलोत बोले- मोदी हमारी नकल करते हुए दे रहे हैं गारंटी, शेखावत डरपोक हैं

JAIPUR. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार, 23 अक्टूबर को जोधपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लेकर कहा कि हमारी सरकार की गारंटी योजनाओं को देखकर पीएम मोदी भी नकल करते हुए अपनी गारंटी की बात कर रहे हैं। साथ ही सीएम ने संजीवनी मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को डरपोक बताया। उन्होंने कहा कि अगर आरोपी नहीं हैं तो कोर्ट से राहत क्यों ले रहे हैं? 

पीएम भी गारंटी पर व्याख्यान दे रहे- गहलोत

दो दिन के दौरे पर अपने गृह नगर जोधपुर पहुंचे गहलोत ने कहा कि इस चुनाव में हम जनता को काम की गारंटी देने जा रहे हैं। पार्टी ने जो वादे किए, वो निभाएं हैं। सरकार आएगी और हम गारंटी पूरी करेंगे। पीएम मोदी भी गारंटी दे रहे हैं, के सवाल पर गहलोत ने कहा कि वो हमारी नकल कर रहे हैं। कर्नाटक में हमारी पार्टी ने गारंटी दी थी, एमपी में भी दी जा रही है। इसे देखते हुए पीएम मोदी भी गारंटी पर व्याख्यान दे रहे हैं।

यह भी बोले गहलोत

गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री जोधपुर आते हैं और कहते हैं अशोक गहलोत नहीं आए। सरकारी कार्यक्रम सिर्फ दिखावा होता है। राजनीतिक मीटिंग होती है, ऐसे में क्यों आना चाहिए? मैंने हमेशा उनको (पीएम मोदी) सम्मान दिया है। उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बोलने का मौका नहीं देने पर भी जुड़ा हूं, लेकिन उनको ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए।

संजीवनी मामले में सीएम ने कहा- शेखावत डरपोक मंत्री

इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि सरदारपुरा से केंद्रीय मंत्री के चुनाव लड़ सकते हैं? इसके जवाब में वे नमस्कार कर रवाना हो गए, लेकिन जब उनसे संजीवनी मामले में गजेंद्र सिंह शेखावत को लेकर सवाल किया गया तो सीएम गहलोत वापस मुड़े और कहा कि वो डरपोक मंत्री हैं। अगर आरोप गलत हैं और उन्होंने संजीवनी मामले में गलती नहीं की है तो यह हाईकोर्ट में जमानत क्यों करवाई? अब कोर्ट इसलिए गए हैं कि एसओजी चालान पेश नहीं करें। केंद्रीय मंत्री इतना डरपोक क्यों हैं?

गहलोत ने कहा कि गजेंद्र सिंह के पास बहुत बड़ा पोर्टफोलियो है, लेकिन राजस्थान को कोई लाभ नहीं मिला। ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) को मंजूरी नहीं दिला पाए।

... मुझे सिर्फ आशीर्वाद दिया

उन्होंने जोधपुर के सूरसागर से बीजेपी की मौजूदा विधायक सूर्यकांता व्यास का टिकट काटे जाने पर कहा कि पहले वसुंधरा राजे को बीजेपी ने तकलीफ दी और अब सूर्यकांता व्यास का टिकट काटकर उन्हें सजा दी, जबकि उन्होंने सिर्फ मुझे आशीर्वाद दिया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी में जो भी कोई मेरे बारे में अच्छी बात कह देता है पार्टी उसके खिलाफ हो जाती है।

PM Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी Rajasthan News राजस्थान न्यूज Assembly Elections विधानसभा चुनाव CM Ashok Gehlot सीएम अशोक गहलोत Guarantee Scheme गारंटी योजना