छत्तीसगढ़ में विधायक बृहस्‍पत सिंह समेत कांग्रेस के 19 बड़े नेता आप के संपर्क में, राहुल गांधी ने बुलाया दिल्‍ली

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में विधायक बृहस्‍पत सिंह समेत कांग्रेस के 19 बड़े नेता आप के संपर्क में, राहुल गांधी ने बुलाया दिल्‍ली


गंगेश द्विवेदी, RAIPUR. कांग्रेस ने रविवार को 8 विधायकों को टिकट नहीं दिया गया। अब इस बीच खबर है कि सभी विधायक बृहस्पत सिंह के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है वो आम आदमी पार्टी के गेस्ट हाउस में हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 19 बड़े नेता आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं। इनमें कुछ विधायक शामिल हैं। पार्टी से नाराज लोगों ने आम आदमी पार्टी से संपर्क किया है। हालांकि, अभी बृहस्‍पत सिंह की विधानसभा सीट की घोषणा पहली सूची में नहीं हुई है।

बृहस्‍पत और सिंहदेव के बीच चल रहा तनाव

गौरतलब है कि बृहस्‍पत सिंह और डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा है। यह वही विधायक हैं जिसने पिछले वर्ष विधानसभा में टीएस सिंहदेव पर हत्‍या कराने का आरोप लगा दिया था। बृहस्‍पत की बात से टीएस इतने आहत हुए थे कि सदन की चलती कार्रवाई यह कहते हुए छोड़कर चले गए थे कि जब तक वे बेदाग साबित नहीं हो जाते, सदन की कार्रवाई में हिस्‍सा नहीं ले सकते।

केंद्रीय चुनाव समिति में सिंहदेव के आने से बृहस्पत बेचैन थे

हाल ही में विधानसभा की दावेदारी की अंतिम तारीख को अंबिकापुर ब्‍लॉक कांग्रेस कमेटी के पास सौ से अधिक आवेदन जमा किए गए थे। इसके बाद एक सार्वजनिक सभा में टीएस सिंहदेव ने ऐसे लोगों को नहीं बख्‍शने की बात कही थी, जिससे महाराज साहब और महारानी साहिबा के बारे में अपमानजनक बात कही। सूत्र बताते हैं कि टीएस सिंहदेव के केंद्रीय चुनाव समिति में आने के बाद से ही बृहस्‍पत बेचैन थे। उन्‍हें अंदेशा था कि उनकी टिकट इस बार कट सकती है।

असंतुष्ट नेताओं को राहुल गांधी ने बुलाया सीजी में 8 कांग्रेस विधायकों के टिकट कटे कांग्रेस के 19 नेता आप के संपर्क में Rahul Gandhi called dissatisfied leaders tickets of 8 Congress MLAs canceled in CG विधानसभा चुनाव 19 Congress leaders in contact with AAP Assembly Elections छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी Chhattisgarh Congress Committee