भारत की घुड़सवारी टीम ने एशियन गेम्स में रचा इतिहास, 41 साल बाद जीता गोल्ड मेडल, टीम में एमपी की भी राइडर

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 भारत की घुड़सवारी टीम ने एशियन गेम्स में रचा इतिहास, 41 साल बाद जीता गोल्ड मेडल, टीम में एमपी की भी राइडर

स्पोर्ट्स डेस्क. एशियन गेम्स 2023 के तीसरे दिन भारतीय घुड़सवारों ने इतिहास रच दिया। खेलों के तीसरे दिन भारत ने तीसरा गोल्ड मेडल जीता। भारत की घुड़सवारी टीम ने 41 साल बाद गोल्ड मेडल जीता। भारतीय घुड़सवार सुदीप्ति हजेला, दिव्यकीर्ति सिंह, अनुश अग्रवाल और हृदय छेडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ड्रेसाज टीम इवेंट में सोना अपने नाम किया। भारतीय टीम की इस सफलता पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।

यहां बता दें, इस गोल्ड मेडल में भी मध्यप्रदेश की अहम भूमिका रही। गोल्ड जीतने वाली घुड़सवारी टीम में सुदीप्ति हजेला इंदौर की रहने वाली हैं और मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी में ट्रेनिंग ले रही हैं।

भारत ने घुड़सवारी में इतिहास रचा

रत ने घुड़सवारी के 40 साल के इतिहास में एशियन गेम्स में पहली बार गोल्ड जीता है। भारत की घुड़सवार अनुश, सुदीप्ति, दिव्यकीर्ति, और हृदय ने ड्रेसेज इवेंट के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने कुल 209.205 पॉइंट हासिल किए। दीव्यकीर्ति को 68.176, हृदय को 69.941 और अनुश को 71.088 पॉइंट्स मिले। भारतीय टीम चीन से 4.5 पॉइंट्स की बढ़त बनाई।

पदक तालिका

रैंकदेशगोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल
1 चीन 45221077
2रिपब्लिक ऑफ कोरिया12121741
3जापान6161234
4उज्बेकिस्तान56920
5भारत34714
6हांगकांग34714
चीनी ताइपे2136
8इंडोनेशिया1146
9थाईलैंड1023
10मकाउ, चीन1012
10तजाकिस्तान1012


भारत को तीसरे दिन मिला तीसरा गोल्ड मेडल

भारत को तीसरे दिन तीसरा गोल्ड मेडल मिला। इससे पहले महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता था। भारत की महिला टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को 19 रन से हराया था। वहीं इससे पहले भारत ने शूटिंग के टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। अब तक भारत खाते में 3 गोल्ड समेत कुल 14 मेडल्स हो गए हैं। भारत के पास 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल हैं। भारत को सेलिंग में मंगलवार को 2 ब्रॉन्ज मेडल मिले।

घुड़सवारी में चीन को पछाड़ा

 घुड़सवारी ड्रेसेज इवेंट में भारत गोल्ड मिला। वहीं चीन की टीम दूसरे नंबर पर रही। चीन को कुल 204.882 पॉइंट्स मिले। हॉन्ग कॉन्ग को 204.852 पॉइंट्स मिले। यह टीम तीसरे नंबर पर रही। इसी तरह चीने ताइपे की टीम चौथे और यूएई की टीम पांचवें स्थान पर रही। भारत को अपने और भी खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी। महिला क्रिकेट के बाद पुरुष क्रिकेट में भी गोल्ड मेडल मिलने की उम्मीद है।

Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ Asian Games 2023 एशियन गेम्स 2023 Indian Equestrian Team won Gold in Asian Games Equestrian Team won Gold भारतीय घुड़सवारी टीम ने एशियन गेम्स में जीता गोल्ड घुड़सवारी टीम ने जीता गोल्ड