इंदौर में BJP के राष्ट्रीय सचिव सिरसा बोले- खालिस्तान समर्थक पन्नू जैसे लोग ISI के हाथों खेल कर सिख समाज को कर रहे बदनाम

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर में BJP के राष्ट्रीय सचिव सिरसा बोले- खालिस्तान समर्थक पन्नू जैसे लोग ISI के हाथों खेल कर सिख समाज को कर रहे बदनाम

संजय गुप्ता, INDORE. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा सोमवार (2 सितंबर) को इंदौर आए। उनके आगमन पर इंदौर श्री गुरूसिंघ सभा द्वारा कार्यक्रम किया गया। इसमें सिरसा ने कहा कि यह धरती हमारी मां है, पन्नू जैसे लोग (खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू) चंद लोग आईएसआई के हाथों खेलकर काम कर रहे हें। इनके जैसे आठ-दस लोग देश में गंध फैला रहे हैं, हमारी सिख कौम को बदनाम कर रहे हैं। लेकिन यह वह कौम है, जिसने देश के लिए जान दी है और ली भी है, काली पानी की सजा भी ली है और फांसियां भी। हम हमारे देश के साथ खड़े हैं। खंडा पैनल के वरिष्ठ सदस्य जगजीत सिंह उर्फ सुग्गा ने कहा कि सिरसाजी के कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग विघ्न डालने, काले झंडे दिखाने की फिराक में थे। इसमें फतेह गुट और उनके प्रमुख मोनू भाटिया को लेकर खबर आई थी, इसे लेकर हमने प्रशासन और पुलिस को भी जानकारी दे दी थी। साथ ही साफ चेतावनी दे थी कि इस तरह अच्छे कार्यक्रम में विघ्न डालने वालों को समाज माफ नहीं करेगा और उन्हें परिणाम भुगतना होंगे। इसके बाद किसी ने विघ्न नहीं डाला।

भारत का झंडा हमारा झंडा है

सिरसा ने कहा कि हम एकजुट होकर देश के साथ खड़े हैं और इन्हें जवाब देंगे। भारत का झंडा ही हमारा झंडा है। इन चंद लोगों से हमारी कम्युनिटी का कोई वास्ता नहीं है। यह धरती हमारी मां है और इसके लिए जान देने के लिए भी तैयार है। गुरूसिंघ सभा के प्रधान रिंकू भाटिया ने कहा कि इस तरह की गलत मूवमेंट के बड़े प्रभाव रोकने के लिए इस तरह के आयोजन होते है।

सिरसा बोले- राहुल गांधी का आना अच्छा, वो हमारा काम आसान कर देते हैं

इसके पहले सिरसा ने एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में कहा कि राहुल गांधी का बार-बार मप्र में आना अच्छा है, वह हमारा (बीजेपी) का काम आसान कर देते हैं, हम तो चाहते हैं कि वह बार-बार मप्र में आए। अल्पसंख्यक की बात उठाने पर उन्होंने कहा कि पहले वह यह तो बताएं कि उन्होंने इनके लिए किया क्या है?

WhatsApp Image 2023-10-04 at 1.33.40 PM (1).jpeg

गुरूद्वारों मे गए, समाज ने रैली निकाली

एयरपोर्ट से मनजिंदर सिंह सिरसा को रैली के माध्यम से गुरुद्वारा राज मोहल्ला, गुरुद्वारा सुदामा नगर, गुरुद्वारा अमितेश नगर और गुरुद्वारा पिपलिया राव ले जाया गया, जहां उनका जगह-जगह स्वागत हुआ। पिपलिया राव गुरुद्वारे के बाद सिरसा को मुख्य कार्यक्रम स्थल महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका स्वागत हुआ उनके उद्बोधन को सुना गया। सिरसा ने इंदौर संभाग के सिकलीगर और बंजारा समाज के लोगों की समस्याएं सुनकर उनकी समस्याओं का जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिया। यह कार्यक्रम रिंकू भाटिया की अध्यक्षता में हुआ।

इस कार्यक्रम में दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के महासचिव सरदार जगदीप सिंह, मेंबर गुरमीत सिंह श्री गुरु सिंह सभा इंदौर के सदस्य सरदार जगजीत सिंह, तेजिंदर सिंह, गुरमीत सिंह स्टेट सेक्रेटरी जसवंत सिंह, सिख यूथ विंग के अध्यक्ष सनी टुटेजा एवं सिख समाज के वरिष्ठ, मातृशक्ति और युवा साथी उपस्थित थे।


MP News एमपी न्यूज National Secretary Sardar Manjinder Singh Sirsa Program by Indore Shri Gurusingh Sabha राष्ट्रीय सचिव सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा इंदौर श्री गुरूसिंघ सभा द्वारा कार्यक्रम