इंदौर विधानसभा-1 प्रत्याशी विजयवर्गीय की संपत्ति 14 Cr., पश्चिम बंगाल सरकार ने लगाए हैं 5 गंभीर केस, मेंदोला की संपत्ति 2.14 करोड़

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर विधानसभा-1 प्रत्याशी विजयवर्गीय की संपत्ति 14 Cr., पश्चिम बंगाल सरकार ने लगाए हैं 5 गंभीर केस, मेंदोला की संपत्ति 2.14 करोड़

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में नामांकन के अंतिम दिन बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और विधानसभा एक से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार, 30 अक्टूबर को नामांकन दाखिल कर दिया। इससे सामने आया कि उनके पश्चिम बंगाल में सक्रिय रहने के दौरान वहां की सरकार ने उन पर एक-दो नहीं बल्कि पांच थानों में अलग-अलग गंभीर धाराओं में केस दर्ज किए हैं। उनके साथ ही बीजेपी के प्रत्याशी विधानसभा दो के विधायक रमेश मेंदोला ने भी नामांकन दाखिल कर दिया। विजयवर्गीय ने दस साल बाद नामांकन भरा है, इसके पहले वह 2013 में महू से विधानसभा चुनाव लड़े और जीते थे।

कैलाश विजयवर्गीय पर बंगाल सरकार ने लगाए धार्मिक उन्माद, सरकारी काम में बाधा केस

विजयवर्गीय पर साल 2018 से 2020 के दौरान पश्चिम बंगाल बालुरघाट, कोतवाली. श्रीरामपुर, मालदा सायबर क्राइम और रायगंज में यह केस दर्ज कराए हैं। यह केस धार्मिक उन्माद फैलाने, धार्मिक भावना आहत करने, लोक शांति भंग करने, शासकीय काम में बाधा जैसी धाराओं में दर्ज हुए है।

विजयवर्गीय की संपत्ति 1.80 करोड़ से 14.57 करोड़ रुपए हुई

विजयवर्गीय की अभी (2022-23 में) सालाना आय 8.25 लाख रुपए और पत्नी की 8.57 लाख रुपए है। उनके पास चल संपत्ति 70.66 लाख की चल संपत्ति और पत्नी के पास 91.93 लाख की चल संपत्ति है। वहीं अचल संपत्ति में विजयवर्गीय के पास 2.76 करोड़ की और पत्नी के पास 10.20 करोड़ की अचल संपत्ति है। विजयवर्गीय के पास कुल 3.46 की और पत्नी के पास 11.11 करोड़ की कुल संपत्ति है। इस तरह विजयवर्गीय दंपति के पास कुल 14.57 करोड़ की संपत्ति है। पत्नी पर 42 लाख का बैंक लोन भी है।

विजयवर्गीय दंपत्ती के पास साल 2013 के दौरान कुल 1.80 करोड की संपत्ति थी, इसमें विजयवर्गीय के पास चल संपत्ति 46 लाख, पत्नी के पास करीब 38 लाख की संपत्ति थी। अचल संपत्ति विजयवर्गीय के पास 42 लाख की और पत्नी के पास करीब 54 लाख की थी। उनकी सालाना आय 17.73 लाख रुपए और पत्नी की 8.57 लाख रुपए थी।

विधायक रमेश मेंदोला की घट गई सालाना आय

विधानसभा दो के विधायक और बीजेपी के प्रत्याशी रमेश मेंदोला की सालाना आय 8.64 लाख है जिसमें खेती से आया लाख रुपए है जिसमें खेती से आय 2.45 लाख रुपए है। उनके पास कुल चल संपत्ति 1.32 करोड़ रुपए है और अचल संपत्ति 82 लाख रुपए की है। इस तरह कुल संपत्ति 2.14 करोड़ की है। उन पर 29 लाख का होमलोन भी है।

साल 2018 के चुनाव के दौरान मेंदोला द्वारा भरे गए शपथपत्र में सालाना आय 12.61 लाख रुपए थी, वहीं चल संपत्ति 65.54 लाख रुपए और अचल संपत्ति 93 लाख रुपए की थी। कुल संपत्ति 1.60 करोड़ रुपए की थी।

Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार Assembly Elections विधानसभा चुनाव Kailash Vijayvargiya filed nomination Kailash Vijayvargiya has 14 crore assets कैलाश विजयवर्गीय ने किया नामांकन दाखिल कैलाश विजयवर्गीय के पास 14 करोड़ संपत्ति