संजय गुप्ता, INDORE. विधानसभा चुनाव का दौर खत्म होने के बाद अब मतगणना का इंतजार है, लेकिन इस बार गहमागहमी भरे रहे चुनाव में नेताओं के कई बयानों ने भारी सुर्खियां बटोरी। चुनाव बीतने के बाद यह बयान भी हमेशा के लिए लोगों के जेहन में रह गए हैं। इसमें सबसे बड़ा नाम तो बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का है, जिनके एक-दो नहीं कई बयान खासे चर्चा में रहे तो कांग्रेस के संजय शुक्ला का भी राजनीतिक हत्या का बयान चर्चाओं में रहा। इसी तरह चिंटू चौकसे, मालिनी गौड़, पिंटू जोशी, कमलनाथ के सांवेर में दिए बयान काफी चर्चा में रहे हैं।
प्रत्याशियों के चर्चित बयान
बीजेपी के इंदौर विधानसभा एक प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय-
- जिस बूथ से कांग्रेंस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, वहां बूथ अध्यक्ष को 51 हजार रुपए का इनाम दूंगा
- मैं खाली यहां विधायक बनने के लिए नहीं आया, पार्टी और भी बड़ी जिम्मेदारी देगी
- मप्र में कोई अधिकारी पैदा नहीं हुआ जो मैं बोलू और काम नहीं करें
- मैं भोपाल से इशारा कर दूंगा और काम हो जाएगा
- वो तो अपने पिता की कमाई बांट रहे हैं, ले लो, लेकिन वोट मुझे दे देना
- मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता था, सोचा था हैलीकॉप्टर से जाएंगे पांच सभाएं करेंगे, कार से तीन सभा करेंगे, अपन बड़े नेता हो गए हैं, कहां हाथ जोड़ने जाएंगे
कांग्रेस के संजय शुक्ला के चर्चित बयान
- विजयवर्गीय मेरे पिता तुल्य है लेकिन उन्होंने एक नहीं दो-दो बेटों की राजनीतिक हत्या की है, एक अपने बेटे आकाश की और एक मेरी।
- गुंडों को महामंडलेशवर कहा जा रहा है।
- हेलीकॉप्टर नेता को हैलीकॉप्टर से वापस विधानसभा दो में भेज देंगे
- पिता की कमाई बेटे को ही मिलती है, वह मजदूर के बेटे, उनके पास अरबों कहां से आए
कमलनाथ का यह बयान भी रहा चर्चा में
कमलनाथ और प्रियंका गांधी की सांवेर में हुई सभा में कमलनाथ ने कहा था कि- सांवेर गद्दारी का प्रतीक है, मैं इसे गोद ले रहा हूं, यहा गुंडागर्दी नहीं चलेगी, इसे याद रखा जाएगा। मैं अब 2018 का कमलनाथ नहीं मॉडल 2023 कमलनाथ हूं।
बाकी नेताओं के यह बयान भी खासे रहे चर्चा में
- चिंटू चौकसे (विधानसभा दो कांग्रेस प्रत्याशी)- हम तो पागल लोग है पागल, गुंडागर्दी करने वालों को जमीन में 6 फीट गाड़ देंगे, अब दोस्ती खत्म
- जीतू यादव (एमआईसी मेंबर)- सुन लो चिंटू, राजू, बीजेपी कार्यकर्ता को घूर मत लेना, घूरने वालों की हम आंखे फोड़ देंगे
- मालिनी गौड़ (बीजेपी की विधानसभा चार प्रत्याशी)- राष्ट्रविरोधियों से बैर है, मैं ऐसे क्षेत्रों में वोट मांगने भी नहीं जाती जो वंदे भारत और भारत माता की जय नहीं बोलता है।
- पिंटू जोशी (कांग्रेस के विधासनभा तीन प्रत्याशी)- भले को जिताने में भलाई है
- मधु वर्मा (राऊ से बीजेपी प्रत्याशी)- एक लाख वोटों से जीतूंगा
- जीतू पटवारी (राऊ से कांग्रेस प्रत्याशी)- बेटा अब काम करेगा, पिता (मधु वर्मा) घर पर आराम करेंगे
- गोलू शुक्ला (बीजेपी के विधानसभा तीन प्रत्याशी)- दस बार तो जवाब दे चुका हूं, मैं स्थानीय प्रत्याशी हूं, बाहर तो वह (पिंटू) रहते हैं
- अंतरसिंह दरबार (महू से निर्दलीय प्रत्याशी)- मुझे कांग्रेस ने नहीं लेकिन जनता ने टिकट दिया है और मैं चुनाव लड़ रहा हूं