कर्मवीर शर्मा को खरगोन और भास्कर लक्षकार को बनाया रतलाम कलेक्टर, जबलपुर-भिंड के एसपी भी बदले

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
कर्मवीर शर्मा को खरगोन और भास्कर लक्षकार को बनाया रतलाम कलेक्टर, जबलपुर-भिंड के एसपी भी बदले

BHOPAL.चुनाव आयोग के निर्देश पर हटाए गए खरगोन और रतलाम कलेक्टर की जगह शुक्रवार, 13 अक्टूबर को नई पदस्थापना कर दी गई है। कर्मवीर शर्मा को खरगोन और भास्कर लक्षकार को रतलाम कलेक्टर बनाया गया है। इसी तरह जबलपुर में आदित्य प्रताप सिंह और भिंड में असित यादव को नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

चुनाव आयोग के निर्देश पर हटाए गए कलेक्टर-एसपी

चुनाव आयोग के निर्देश पर खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को हटाकर वल्लभ भवन में उपसचिव के पद पर पदस्थ किया गया था। इसके बाद दोनों जिलों के रिक्त पदों पर सामान्य प्रशासन विभाग ने नई पदस्थाना की है। खरगोन में कर्मवीर शर्मा और रतलाम में भास्कर लक्षकार को कलेक्टर बनाया गया है।

जबलपुर में आदित्य प्रताप सिंह और भिंड में असित यादव नए एसपी बने

गृह विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी किए। जिसमें जबलपुर जिले का पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह और भिंड जिले का पुलिस अधीक्षक असित यादव को बनाया है। दोनों जिलों से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जबलपुर पुलिस अधीक्षक तुषारकांत और भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को हटाया था। इधर, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भिंड जिले में एक ही जाति के थाना प्रभारियों की तैनाती करने की शिकायत चुनाव आयोग से की है।

Bhopal News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज भोपाल समाचार Election Commission चुनाव आयोग New collectors posted in Khargone and Ratlam new SPs in Jabalpur and Bhind खरगोन और रतलाम में नए कलेक्टर पदस्थ जबलपुर और भिंड में नए एसपी बने