BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार 30 अक्टूबर को नामांकन पत्र जमा करने का आखिरी दिन था। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक अंतिम दिन सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में 2489 प्रत्याशियों द्वारा 2811 नामांकन पत्र जामा कराए गए। 21 से 30 अक्टूबर तक 3832 प्रत्याशियों द्वारा 4359 नामांकन पत्र जामा कराए गए। 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 2 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। इसके बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा।
204 चुनाव चिंह्न तय
निर्वाचन आयोग ने निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 204 चुनाव चिंह्न तय किए हैं। देश के 7 राजनीतिक और 24 क्षेत्रीय दलों के लिए 59 चुनाव चिंह्न आरक्षित किए गए हैं। गैर मान्यता प्राप्त 2044 पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए आयोग मुक्त चुनाव चिंह्न जारी करेगा। 204 चिंह्न आयोग ने प्रत्याशियों को बांटने के लिए छांट लिए हैं। 198 चिंह्न गैर मान्यता प्राप्त छोटी पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों में बांटे जाएंगे।
17 नवंबर को होगी वोटिंग
मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और पंजीकृत दलों के प्रत्याशी अपने दल के चिंह्न पर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव आयोग निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिंह्न आवंटित करेगा। बीजेपी के लिए कमल, कांग्रेस के पास पंजा, बीएसपी का हाथी, आम आदमी पार्टी की झाड़ू, कम्युनिस्ट पार्टी एम को हथौड़ा, हंसिया, सितारा और नेशनल पीपुल्स पार्टी के लिए चुनाव चिंह्न किताब आरक्षित हैं।