पीएम मोदी का 19 दिन में तीसरा मध्यप्रदेश दौरा, 2 अक्टूबर को ग्वालियर आएंगे, 5 को जबलपुर और छतरपुर की विजिट

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
पीएम मोदी का 19 दिन में तीसरा मध्यप्रदेश दौरा, 2 अक्टूबर को ग्वालियर आएंगे, 5 को जबलपुर और छतरपुर की विजिट

BHOPAL. पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर अगले हफ्ते मध्यप्रदेश आ रहे हैं। उनके दौरों के मुताबिक वे 2 अक्टूबर को ग्वालियर और 5 अक्टूबर को जबलपुर होते हुए छतरपुर पहुंचेंगे। इस हिसाब से पीएम मोदी की 22 दिन में चार विजिट हो जाएंगी। हालांकि, इस साल अब तक पीएम सात बार मध्यप्रदेश आ चुके हैं। आगामी 2 अक्टूबर-ग्वालियर और 5 अक्टूबर के जबलपुर- छतरपुर दौरे को शामिल कर लिया जाए तो ये उनके नौ दौरे पूरे हो जाएंगे। पीएम मोदी को 21 अक्टूबर को भी एक बार फिर ग्वालियर आना है। हालांकि, इस ग्वालियर दौरे की अभी पूरी तरह पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संभावना पूरी है।

यहां बता दें, पीएम मोदी सितंबर में दो बार मध्यप्रदेश आ चुके हैं। 14 सितंबर को सागर के बीना में पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट के विस्तार का शुभारंभ करने और 25 सितंबर का भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ में आए थे।

पीएम मोदी का ग्वालियर कार्यक्रम

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ग्वालियर में दो अक्टूबर को प्रस्तावित दौरे के दौरान स्मार्ट सिटी के प्रवेश द्वार, थीम रोड, इंटक मैदान की चौपाटी और जिला अस्पताल का शुभारंभ कर सकते हैं। इसके लिए ग्वालियर के मेला मैदान में विशाल आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में आमजन-कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। इसके साथ ही लाड़ली बहना योजना की पांचवीं किस्त भी मोदी के ग्वालियर दौरे के दौरान प्रदान की जा सकती है।

छतरपुर कार्यक्रम

पांच अक्टूबर को प्रधानमंत्री का छतरपुर और जबलपुर का दौरा भी प्रस्तावित है। बीते दो माह के दौरान पीएम का बुंदेलखंड का यह तीसरा दौरा होगा। प्रधानमंत्री छतरपुर में केन-बेतवा लिंक परियोजना अंतर्गत बनने वाले दौधन बांध के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए यह योजना काफी महत्वपूर्ण है। इससे साढे़ छह लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता विकसित होगी तो बांध से बिजली का उत्पादन भी होगा।

रानी दुर्गावती स्मारक का भूमिपूजन

जबलपुर में प्रधानमंत्री मोदी रानी दुर्गावती के जन्म दिवस पर 100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। यह भव्य स्मारक रानी दुर्गावती के शौर्य, वीरता, सेवा, सुशासन और गौरव का प्रतीक होगा। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मारक बनाए जाने की घोषणा की थी।

सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में मोदी के आने की संभावना

पीएम मोदी के ग्वालियर फोर्ट स्थित सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में  21 अक्टूबर को शिरकत करने की भी संभावना हैं। हालांकि इस कार्यक्रम की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। इस कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के विशेष आग्रह पर पीएम का आना तय माना जा रहा है। यहां बता दें, जब तक सिंधिया कांग्रेस में रहे तत्कालीन प्रधानमंत्री और कई बड़े नेता सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में आते रहे हैं। संभवत: पहली बार बीजेपी का कोई बड़ा नेता और प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में शिरकत करेगा।

इस साल कब-कब मध्यप्रदेश आए पीएम मोदी

  • 25 सितंबर 2023: बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ।
  • 14 सितंबर 2023: बीना में पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट के विस्तार का शुभारंभ किया।
  • 12 अगस्त 2023 : सागर में संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन।
  • 1 जुलाई 2023 : शहडोल में आदिवासियों,आयुष्मान कार्ड धारकों और ग्रामीणों से संवाद।
  • 27 जून 2023 : भोपाल में वंदेभारत ट्रेन शुभारंभ और कार्यकर्ता सम्मेलन।
  • 24 अप्रेल 2023 : रीवा में पंचायती राज सम्मेलन।
  • 01 अप्रेल 2023 : भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी।
Bhopal News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज भोपाल समाचार Assembly Elections विधानसभा चुनाव PM Narendra Modi coming to Gwalior on October 2 PM's third visit in 19 days पीएम नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को आ रहे ग्वालियर पीएम की 19 दिन में तीसरी विजिट