इंदौर में पटवारी बोले- शुक्ला जीतेंगे और मंत्री बनेंगे, पटेल ने कहा- कांग्रेस ही कांग्रेस को हराती आई, कैलाश हेलीकॉप्टर वाले नेता

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में पटवारी बोले- शुक्ला जीतेंगे और मंत्री बनेंगे, पटेल ने कहा- कांग्रेस ही कांग्रेस को हराती आई, कैलाश हेलीकॉप्टर वाले नेता

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर विधानसभा एक में कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी संजय शुक्ला के चुनाव कार्यालय का गुरुवार रात को उद्घाटन हो गया। इस दौरान कांग्रेस के नेता एक जाजम पर नजर आए। वहीं राउ विधायक जीतू पटवारी से लेकर देपालपुर विधायक विशाल पटेल सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी के प्रत्याशी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर तंज कसते हुए हेलीकॉप्टर वाला नेता बताया। शुक्ला ने कहा कि वह हेलीकॉप्टर से विधानसभा एक में उतरे हैं, उन्हें जनता वापस हेलीकॉप्टर से विधानसभा दो में भेजेगी। पटवारी ने कहा, शुक्ला जीतेंगे, प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनेगी और वह इसके बाद मंत्री भी बनेंगे। विशाल पटेल ने कहा, शुक्ला सर्वोच्च मंत्री बनेंगे। 

अपराधी को महामंडलेशवर बोला जा रहा है- शुक्ला

शुक्ला ने कार्यकर्ताओं से कहा, आपकी मेहनत से 5 साल पहले मैं विधायक बना था। आप लोगों ने मुझे चुना इसी कारण में काम कर सका हूं। यह लड़ाई एक बेटे और नेता की है। लड़ाई बदमाशों की और बेटे की है। चंदा करने वालों और घर से लगाने वाले की है। पूरा विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है। इस परिवार के दम पर चुनाव में जीतेगा तो बेटा ही। अपराधी को महामंडलेश्वर कहा जा रहा है। हमने बहुत काम किया है कि इसलिए इतने बड़े नेता को चुनाव लड़ने के लिए यहां भेजा गया है। आज बीजेपी प्रत्याशी कह रहे हैं कि मैं नशा बंद करवा दूंगा तो क्या पिछले 18 साल से मुख्यमंत्री नशा बिकवा रहे हैं ? यहां विकास नहीं हुआ तो फिर बीजेपी के पार्षद, इतने साल से विधायक, सीएम ने काम नहीं किया। मैंने काम किया इसलिए उन्हें यहां आना पड़ा।

पहले एक लाख जीत का बोला अब 25 हजार पर आ गए

शुक्ला ने कहा कि जब वह (कैलाश विजयवर्गीय) प्रत्याशी बने तो जीत का दावा एक लाख वोट का था, फिर वह 50 हजार पर आ गए और अब कहीं पर उन्होंने बोला है कि 25 हजार से जीत जाएंगे। धीरे-धीरे वह नीचे आ रहे हैं।

कांग्रेस ही कांग्रेस को हराती आई है- पटेल

विशाल पटेल ने कहा कि अभी तक यही होता आया है कि कांग्रेस ही कांग्रेस को हराती आई है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। सभी एकजुट है और बीजेपी में जहां 90 से ज्यादा सीटों पर विरोध चल रहा है। वहीं कांग्रेस में कोई विरोध नहीं है। कमलनाथ की सरकार का 15 महीने का कार्यकाल लोगों ने देखा है और अब उनकी सरकार फिर बन रही है।

दशहरा आ रहा है रावण को मारना होगा- सज्जन सिंह

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह ने कहा कि कर्नाटक में 40% कमीशन खोरी की सरकार थी और मध्य प्रदेश में 50% कमीशन की सरकार है। प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि एक बार फिर दशहरा पास में आ रहा है। इस दिन तो रावण को मरना ही पड़ेगा, भगवान राम का विजय जुलूस निकलेगा। इस क्षेत्र का राम संजय शुक्ला है। जनता को राजनेता नहीं चाहिए, बेटा और सेवक चाहिए। महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि इस क्षेत्र के चुनाव पर पूरे देश की नजर है। बड़े से बड़े नेता का गुरुर जनता तोड़ देती है। इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने कहा, संजय शुक्ला एक हंसमुख व्यक्तित्व है जो की 16 घंटे से ज्यादा क्षेत्र की जनता के बीच में रहता है। संजय शुक्ला शेर है और रहेगा। प्रमोद टंडन ने कहा, असली और नकली का फर्क पहचानो संजय शुक्ला राजनीति करने नहीं आया है। इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री ने कहा कि संजय शुक्ला ने 2018 में सभा क्षेत्र से एक रिश्ता जोड़ा था जो आज भी कायम है।

Indore News इंदौर समाचार Congress candidate's election office inaugurated in Indore MLAs Jitu Patwari and Vishal Patel Kailash Vijayvargiya Assembly elections इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विधायक जीतू पटवारी और विशाल पटेल कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा चुनाव